score Card

परिवार के सामने अश्लील हरकतें, फिर डिलीवरी बॉय के इशारे... बेंगलुरु की महिला ने साझा किया डरावना अनुभव

बेंगलुरु की एक 23 साल की युवती ने Reddit पर एक ही दिन में दो बार छेड़खानी की आपबीती साझा की, जिसमें ट्रैफिक में एक व्यक्ति और फिर रात को एक डिलीवरी बॉय ने अश्लील इशारे किए.

बेंगलुरु में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल अब सवालों के घेरे में है. रोजमर्रा की जिंदगी में महिलाएं जिन मानसिक और भावनात्मक हमलों का सामना करती हैं, वे अब सामान्य माने जाने लगे हैं. ताजा मामला बेंगलुरु की एक 23 साल की युवती का है, जिसने एक ही दिन में दो बार छेड़खानी का सामना किया और अपना दर्द Reddit के जरिए साझा किया.

इस महिला की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक दिन में दो अलग-अलग पुरुषों ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया. इस अनुभव ने उन्हें हिला कर रख दिया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा साझा करते हुए समाज की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.

ट्रैफिक में फंसी थी, तभी शख्स ने किया अश्लील इशारा

पीड़ित महिला ने बताया कि पहला वाकया बेंगलुरु के के. आर. पुरम इलाके में हुआ, जब वो अपने पिता की कार में परिवार के साथ घर लौट रही थीं. वहां ट्रैफिक जाम था और गाड़ियां घंटों तक रुकी रहीं. महिला ने लिखा कि इंतजार करते हुए, मैं इधर-उधर देख रही थी, और तभी मेरी नजर एक दूसरी कार में बैठे एक आदमी से पड़ी. वो भी अपने परिवार के साथ लग रहा था. मुझे ये देखकर हैरानी और घृणा हुई कि उसने अश्लील इशारा करने की हिम्मत की. उन्होंने बताया कि वो इतनी चौंक गईं कि तुरंत नजर फेर लीं.

आगे लिखती हैं कि काश, मुझमें इतनी बुद्धि होती कि मैं उसे डांटती या उसे अनदेखा कर देती, लेकिन मेरे परिवार के आस-पास होने के कारण, मैं खुद को प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार नहीं कर सकीं.

उसी रात डिलीवरी बॉय ने किया अश्लील इशारा

पहले हादसे से उबर भी नहीं पाई थीं कि उसी रात एक और घिनौना अनुभव उनका इंतजार कर रहा था. महिला ने आगे लिखा कि जैसे कि इतना ही काफी नहीं था, उसी रात बाद में, एक अनजान डिलीवरी बॉय ने मुझे आंख मारने की हिम्मत की. कुछ ही घंटों के अंतराल में दो पूरी तरह से अनचाही, घिनौनी मुलाकातें. महिला ने अपने पोस्ट में लिखा कि ये घटनाएं दिखाती हैं कि कुछ पुरुषों में ना तो शिष्टाचार है और ना ही किसी भी तरह का सम्मान.

महिला लिखती हैं कि ये वाकई बहुत गुस्सा दिलाने वाली बात है कि कुछ पुरुषों में सम्मान या शालीनता की ज़रा भी भावना नहीं होती. चाहे सार्वजनिक स्थान हो, भारी ट्रैफिक हो, यहां तक कि अपने परिवार के साथ भी वे बेशर्मी से पेश आते हैं. यह बहुत ही  घिनौना है. 

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

महिला की पोस्ट पर कई Reddit यूजर्स ने सहानुभूति जताई और ऐसी घटनाओं की निंदा की. एक यूजर ने लिखा कि सबसे बुरी बात ये है कि हम स्वयं पर शर्मिन्दगी महसूस करते हैं, जबकि हमने कुछ भी नहीं किया होता. दूसरे यजर ने लिखा- बेंगलुरु अपना सबसे महत्वपूर्ण टैग खो रहा है और वह टैग था सुरक्षित होना. जबकि एक अन्य ने टिप्पणी की:- ये बहुत बुरा है, इस हद तक बुरा कि कोई आपको डरावने तरीके से घूरे, यह सामान्य बात हो गई है, एक लड़की के तौर पर आपको ऐसा लगता है यार, ये तो होता ही रहता है... ये बहुत ही बुरा है. 

calender
20 July 2025, 07:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag