ऑफिस में दिवाली पार्टी बनी डांस फ्लोर: नीली साड़ी में महिला के डांस ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
वायरल न्यूज: नीले रंग की चमकदार साड़ी में सजी शिखा शर्मा ने 'बन ठन चली' गानें पर इतना शानदार डांस किया कि ऑफिस पल भर में डांस फ्लोर बन गया.

वायरल न्यूज: दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान एक ऑफिस पार्टी का माहौल उस वक्त और भी खास बन गया जब एक महिला कर्मचारी ने अचानक डांस करना शुरू कर दिया. उनकी जोशीली परफॉर्मेंस ने न सिर्फ ऑफिस वालों का दिल जीत लिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तूफान ला दिया.
नीली साड़ी में शिखा शर्मा ने फिल्मी अंदाज में ‘बन ठन चली’ गाने पर ऐसाजोशीला डांस किया कि पूरा ऑफिस डांस फ्लोर बन गया. उनके डांस मूव्स और कॉन्फिडेंस ने सभी को हैरान कर दिया. बाद में शिखा ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, Office turned dance floor, and I didn’t hold back! Danced unapologetically.
व्यूज और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शिखा शर्मा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इंस्टाग्राम पर इसे 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनके डांस और आत्मविश्वास ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है. कई यूज़र्स ने उनके उत्साह और ऊर्जा की तारीफ करते हुए कमेंट्स किए हैं.
यूजर्स ने बरसाए प्यार और तारीफें
वीडियो पर आए कमेंट्स में लोग शिखा के कॉन्फिडेंस की जमकर सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि Dance like no one is watching you, जबकि दूसरे ने कहा कि Outstanding! वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, That’s pure confidence. Beautifully done.
शिखा का यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि लोगों के लिए प्रेरणा भी कि कॉन्फिडेंस और खुशी के साथ किए गए काम हमेशा यादगार बन जाते हैं.


