score Card

'दादा के साथ TVS पर की सवारी, अब मेरी बारी...', पायलट पोते के साथ दादा ने पहली बार फ्लाइट से भरी उड़ान

इंडिगो पायलट प्रदीप कृष्णन ने अपने दादा, दादी और मां के साथ एक यादगार उड़ान साझा की, जब उन्होंने चेन्नई से कोयंबटूर की फ्लाइट उड़ाई. उड़ान से पहले उन्होंने यात्रियों को बताया कि उनके परिवार के सदस्य भी इस यात्रा का हिस्सा हैं और यह पहली बार है जब उनके दादा उनके साथ फ्लाइट में सवार हुए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट प्रदीप कृष्णन ने हाल ही में ऐसा भावुक पल साझा किया, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल छू लिया. चेंनई से कोयंबटूर जा रही फ्लाइट में प्रदीप खुद कैप्टन की सीट पर थे और खास बात ये थी कि इस उड़ान में उनके दादा, दादी और मां भी सफर कर रहे थे. उड़ान से पहले उन्होंने यात्रियों को एक खास घोषणा के जरिए इस भावनात्मक लम्हे से रूबरू कराया.

इस वीडियो को खुद प्रदीप कृष्णन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब उनके दादा उनके साथ फ्लाइट में सफर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उनके TVS50 के पीछे कई बार बैठकर सफर किया है, अब मेरी बारी है उन्हें सैर कराने की.

'मेरा सबसे बड़ा फलेक्स'

पायलट प्रदीप ने जैसे ही फ्लाइट में ये घोषणा की, पूरी केबिन में तालियों की गूंज सुनाई दी. उन्होंने यात्रियों से कहा, 'मेरे दादा, दादी और मां आज इस फ्लाइट में मेरे साथ हैं. वे 29वीं पंक्ति में बैठे हैं. ये पल मेरे लिए बेहद खास है.'

घोषणा सुनते ही उनकी मां अपनी सीट पर बैठी-बैठी भावुक हो गई और आंसू पोंछती नजर आईं. वहीं, उनके दादा ने खड़े होकर हाथ जोड़कर सभी यात्रियों का अभिवादन किया. यात्रियों ने तालियों के साथ इस अनमोल पल को सेलिब्रेट किया.

पहले भी वायरल हो चुका है प्रदीप का वीडियो

यह पहली बार नहीं है जब पायलट प्रदीप कृष्णन अपने परिवार के साथ ऐसा भावनात्मक पल साझा कर रहे हैं. साल 2018 में उन्होंने अपनी मां और दादी को पहली बार फ्लाइट में उड़ाया था. उस समय भी प्रदीप ने उड़ान से पहले उनके पास जाकर आशीर्वाद लिया था और वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मां और दादी ने ये प्रण लिया था कि वे तब तक फ्लाइट में सफर नहीं करेंगी, जब तक उनका बेटा खुद उन्हें न उड़ाए. उस समय उन्होंने चेंनई से सिंगापुर तक की उड़ान ली थी और इसके लिए उन्होंने छह-सात साल तक इंतजार किया था.

सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए प्रदीप ने लिखा, मेरा सबसे बड़ा फ्लेक्स। अपने परिवार और दोस्तों को उड़ाना हर पायलट का सपना होता है. 'इस वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. तमिल टीवी शो की एंकर अनीता संपत ने कमेंट किया कि उन्हें आप पर बहुत गर्व है, प्रदीप.' एक यूजर ने लिखा, 'बहुत लंबे समय के बाद इंस्टाग्राम पर देखी गई सबसे अच्छी चीज.

calender
21 April 2025, 04:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag