score Card

Video: सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है Seema Haider, खुद किया रिवील, जानें कब घर आएगा नन्हा मेहमान

Seema Haider Pregnant: पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रहीं थी कि सीमा हैदर प्रेग्नेंट है. सीमा हैदर ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी रिवील कर दी है. सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सीमा हैदर और सचिन हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लिए नजर आ रहे है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Seema Haider Pregnant: पिछले कुछ महीनों से सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी को लेकर कई अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही थीं. अब इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए सीमा हैदर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील के जरिए यह खुशखबरी साझा की है. उनके इस ऐलान के बाद से यह खबर तेजी से वायरल हो रही है. 

सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर पुष्पा 2 के ट्रेंडिंग गाने पर एक रील पोस्ट की, जिसमें वह और सचिन एक प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए सीमा ने सचिन के पापा बनने की खबर का ऐलान किया. उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

6 महीने की गर्भवती हैं सीमा

सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह 6 महीने की गर्भवती हैं और तीन महीने बाद उनके घर किलकारियां गूंजेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस खबर से पाकिस्तान में कुछ लोगों को धक्का लग सकता है, लेकिन सच को बदला नहीं जा सकता.

अयोध्या दर्शन करने की इच्छा

सीमा ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद वह उसे लेकर अयोध्या में श्रीराम के दर्शन करने जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक वह किसी मंदिर नहीं गई हैं, लेकिन बच्चा होने के बाद वह अपने पति सचिन और बच्चे के साथ अयोध्या जाएंगी.

पहले क्यों नहीं किया रिवील?

जब सीमा से पूछा गया कि उन्होंने इस खबर को अभी तक छुपाकर क्यों रखा, तो उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि उनके रिश्ते या खुशियों को किसी की बुरी नजर लगे. यही वजह थी कि उन्होंने अभी तक इस बारे में खुलासा नहीं किया था.

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

सीमा ने इस खबर पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को लेकर कहा कि वहां हिंदुओं के लिए कोई सम्मान की भावना नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान इस खबर से खुश होगा. उनके लिए यह बच्चा भी गलत होगा क्योंकि वह हिंदुस्तानी और हिंदू परिवार में जन्म लेगा."

calender
22 December 2024, 06:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag