चाय बेची, लाखों कमाए! महाकुंभ में इस बिजनेस आइडिया ने इंटरनेट पर मचाई हलचल
Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में एक व्यक्ति ने 10 रुपये में चाय बेचकर हर दिन 5,000 रुपये का मुनाफा कमाने का दावा किया, जिसका वीडियो काफी वायरल हो गया. वीडियो पर लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं और मासिक कमाई 1,50,000 रुपये तक होने की गणना करने लगे.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में एक व्यक्ति ने सिर्फ 10 रुपये में चाय बेचकर हर दिन 5,000 रुपये का मुनाफा कमाने का दावा किया है. इससे पहले, एक व्यक्ति ने इसी मेले में ‘दातून’ बेचकर 40,000 रुपये कमाए थे, जिसने कई लोगों को प्रेरित किया. अब, इसी तर्ज पर एक अन्य व्यक्ति ने चाय बेचने का अनोखा तरीका अपनाया और हर दिन हजारों रुपये कमा रहा है.
कैसे हो रही है कमाई?
चाय बेचने वाले इस व्यक्ति ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह छोटे-छोटे गिलासों में चाय और पानी की बोतलें बेचते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में उसने दावा किया कि 12,000 रुपये की बिक्री करने के बाद उसे 5,000 रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.
वीडियो वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. कुछ लोगों ने इसे स्मार्ट बिजनेस आइडिया बताया, जबकि कुछ लोग इसकी मासिक कमाई का अनुमान लगाने लगे. कई यूजर्स ने गणना की कि यदि ये व्यक्ति 30 दिन तक चाय बेचता है, तो वह 1,50,000 रुपये कमा सकता है. इसे लेकर एक यूजर लिखते हैं- '1 दिन का 5000 तो 1 महीने का 1,50,000₹!'. वहीं, दूसरे ने कहा– '1 दिन = 5000, तो 30 दिन = 1,50,000 रुपये!'
144 साल बाद हुआ महाकुंभ का आयोजन
महाकुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित होता है, लेकिन इस बार दुर्लभ खगोलीय संयोग के कारण इसे 144 साल बाद विशेष रूप से मनाया जा रहा है. यह 13 जनवरी से शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा. आपको बता दें कि 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के अवसर पर, करीब 1.6 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. ये महाकुंभ मेले के सबसे पवित्र दिनों में से एक माना जाता है.


