ये जयपुर है साहब! कुछ बदमाशों ने कपल को किए अश्लील इशारे, फिर लड़की ने जो किया... Video
जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में एक कपल के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ और मारपीट की, जिसमें थार सवार बदमाशों ने अश्लील इशारे करने के बाद कपल को रोककर हमला किया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि कपल ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. अब सोशल मीडिया पर कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है.

जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में एक बार फिर मनचलों ने अपनी हरकतों से शहर को शर्मसार किया है. शनिवार रात को न्यू सांगानेर रोड पर स्थित धनवंतरि अस्पताल के पास एक कपल के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया. ये घटना तब हुई जब ब्लैक कलर की थार में सवार युवकों ने कपल की बाइक को ओवरटेक किया और अश्लील इशारे किए. कपल ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने बाइक के आगे थार लगा कर कपल को रोक लिया और उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बदमाशों के चेहरे और गाड़ी के नंबर साफ नजर आ रहे हैं.
कपल के साथ अभद्रता और मारपीट
मनचलों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने सिर्फ छेड़छाड़ ही नहीं की, बल्कि कपल के साथ मारपीट भी की. वीडियो में लड़की बदमाशों को धक्का देती हुई दिखाई दे रही है, जबकि वह उनसे पूछ रही है कि भैया, आपने मेरे साथी को क्यों पीटा? घटना के दौरान कुछ लोग मौके पर आए और उन्होंने थार में सवार युवकों की वीडियो बना ली. इस वीडियो में गाड़ी का नंबर भी साफ दिख रहा है, जो पुलिस के लिए एक अहम सबूत साबित हो सकता है.
यह जयपुर है...
— Arvind Chotia (@arvindchotia) February 15, 2025
थार में बैठे लड़कों ने कपल को मिडल फ़िंगर दिखाई। फिर भी बाइक वाला लड़का कुछ नहीं बोला। थार वालों ने कपल के आगे थार गाड़ी लगा दी और लड़के को जमकर पीटा। घटना 10:45 पर मानसरोवर के धन्वंतरि हॉस्पिटल के पास की है। पुलिस को कई फोन किए मगर लगे नहीं !
मनचलों से उलझ रही यह… pic.twitter.com/Kk6n7Gojg0
पुलिस का कोई ठोस कदम नहीं
कपल ने इस घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका कॉल कनेक्ट नहीं हुआ. यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, क्योंकि एक तरफ तो पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई करने का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह के कांड हो रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में जयपुर में नशे में धुत युवकों द्वारा गाड़ियां दौड़ाने और अश्लील हरकतें करने की घटनाएं बढ़ चुकी हैं, जो शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं.
पुलिस की कार्रवाई की उम्मीद
हालांकि, जयपुर के कालवाड़, करधनी और जवाहर सर्किल थानों के क्षेत्रों में पुलिस ने कई बार वाहन दौड़ाकर लोगों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन मनचलों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब इस घटना के बाद पुलिस को एक बार फिर से सक्रिय होने की जरूरत है ताकि शहर में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर व्यापक आलोचना हो रही है और लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.


