score Card

शगुन के चक्कर में थार से तोड़ा शोरूम का शीशा, महिला ने एक्सीलेटर दबाया और नीचे गिरा दी कार, देखें Viral Video

पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार में महिला ने नई थार खरीदते ही शोरूम की पहली मंजिल से कार नीचे गिरा दी, जिससे वो और एक कर्मचारी घायल हो गए.

Mahindra Thar accident video: पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार में सोमवार शाम एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. महिंद्रा शोरूम से 27 लाख रुपये की नई थार खरीदने के बाद एक महिला इतनी उत्साहित थी कि उसने शोरूम की पहली मंजिल से ही कार को नीचे गिरा दिया. कार की पूजा शोरूम में ही की जा रही थी और घटना के दौरान वहां एक कर्मचारी भी मौजूद था.

हादसे के बावजूद महिला की जान एयरबैग्स खुलने की वजह से बच गई, लेकिन घटना ने शोरूम में मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया. महिला और कर्मचारी दोनों घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

कार गिरने का पूरा घटनाक्रम

महिला ने कार का पहिया नींबू पर चढ़ाने के लिए जोर दिया, लेकिन एक्सीलेटर ज्यादा तेज हो गया. इसके चलते कार अचानक शीशे से टकराई और लगभग 15 फीट नीचे जा गिरी. इस हादसे में शोरूम में मौजूद कर्मचारी भी चोटिल हुए. बताया गया कि कार के गिरते ही एयरबैग्स खुल गए, जिससे महिला की जान बच गई. घायल महिला और कर्मचारी विकास को पास के मलिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

पुलिस की प्रतिक्रिया

निर्माण विहार पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और ना ही किसी ने पुलिस कॉल किया है. जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं हुई, इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया.

विशेषज्ञ टिप

ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि शोरूम में वाहन की टेस्टिंग या पूजा के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. एयरबैग्स और सुरक्षा उपकरणों के बावजूद तेज गति से वाहन चलाने पर हादसे की संभावना बनी रहती है.

calender
09 September 2025, 06:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag