score Card

Video: चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मिस्ट्री गर्ल के साथ बैठे दिखे चहल? विवेक ओबेरॉय ने खोल दी पोल पट्टी

वीडियो में दर्शकों का ध्यान चहल के साथ बैठी एक लड़की पर गया, जो मुस्कुराती हुई नजर आ रही थी. वह लड़की आरजे महविश थीं, जो चहल के साथ स्टेडियम में बैठी थीं. लोग अब इस लड़की को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं.

विवेक ओबेरॉय इन दिनों दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच देख रहे हैं. उनके साथ उनका बेटा भी है, लेकिन विवेक ने जो वीडियो शेयर किया, उसने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है. इस वीडियो में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और विवेक ओबेरॉय के बीच हुई एक बातचीत की झलक है, जो अचानक चर्चा का विषय बन गई है. 

विवेक ओबेरॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम का था. इस वीडियो की शुरुआत में विवेक और उनका बेटा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तिरंगा हाथ में लेकर खड़े नजर आ रहे हैं. इसके बाद विवेक चहल से पूछते हैं, "क्या लगता है युजी, 251... इंडिया जीतेगी?" इस पर चहल जवाब देते हैं, "आराम से भाई." यह सामान्य बातचीत लगती है, लेकिन वीडियो में कुछ और ही चर्चा का विषय बन गया.

मुस्कराती नजर आई मिस्ट्री गर्ल

वीडियो में दर्शकों का ध्यान चहल के साथ बैठी एक लड़की पर गया, जो मुस्कुराती हुई नजर आ रही थी. वह लड़की आरजे महविश थीं, जो चहल के साथ स्टेडियम में बैठी थीं. लोग अब इस लड़की को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट्स करना शुरू कर दिए, और कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि "अब तो पक्का हो गया, चहल का चक्कर चल रहा है". कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि यह लड़की चहल की पत्नी धनश्री से भी ज्यादा आकर्षक है.

वीडियो वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने इसे मजेदार माना, जबकि कुछ ने इसे चहल की व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़ा मुद्दा बना दिया. सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं, और यह सवाल उठ रहा है कि क्या चहल और महविश के बीच कुछ खास है.

इस वीडियो के जरिए विवेक ओबेरॉय ने न सिर्फ चहल का एक निजी पल साझा किया, बल्कि चहल के साथ बैठी महविश को लेकर भी सुर्खियां बना दी हैं.

calender
09 March 2025, 10:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag