Video: कैमरे में कैद हुआ मौत का मंजर, रील बनवाते वक्त हरिद्वार में डूबा युवक
Haridwar Viral Video: हरिद्वार में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक शख्स रील बनवाते समय गंगनहर में डूब गया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Haridwar Viral Video: हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी. रील शूट करते हुए वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बहकर उसकी मौत हो गई. यह हादसा कैमरे में कैद हो गया और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोविंदपुरी घाट पर यह हादसा रविवार शाम को हुआ. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आए युवक विकास की रील बनाने की कोशिश ने उसे मौत के मुंह में धकेल दिया.
हरिद्वार के गोविंद घाट पर रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने अपनी जान गंवा दी। सहारनपुर से अपने दोस्तों के साथ घूमने आए युवक विकास ने खुद ही अपने दोस्त के मोबाइल से वीडियो बनवाया था। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। उसका शव रानीपुर झाल से बरामद किया गया। pic.twitter.com/1gf3UkgYJU
— bhUpi Panwar (@askbhupi) June 17, 2025
दोस्तों संग आया था हरिद्वार घूमने
40 वर्षीय विकास अपने दोस्तों प्रमोद कुमार, सागर और विवेक त्यागी के साथ हरिद्वार की यात्रा पर आया था. सभी दोस्त गोविंदपुरी घाट पर गंगनहर में नहाने पहुंचे. इसी दौरान विकास ने नहर में उतरकर नहाते हुए वीडियो बनवाने की इच्छा जताई और उसका दोस्त मोबाइल से उसकी रील रिकॉर्ड करने लगा.
रील में इतना खोया कि भूल गया पानी की गहराई
वीडियो बनवाते हुए विकास तैरते-तैरते नहर में लगे सुरक्षा रेलिंग को पार कर गया और गहरे पानी में पहुंच गया. पानी का बहाव बहुत तेज था, लेकिन रील बनाने में व्यस्त विकास को इसका अंदाजा ही नहीं हुआ. कुछ ही पलों में वह बहाव की चपेट में आ गया और डूबकर लापता हो गया.
तेज बहाव ने छीनी जिंदगी
घटना के बाद उसके दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने तलाश अभियान चलाया और बाद में पथरी पावर हाउस से विकास का शव बरामद कर लिया गया. कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया, "यह हादसा रविवार शाम का है. विकास अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार आया था और नहाने के दौरान यह दुखद घटना घटी."
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
विकास की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह कैमरे की ओर देखकर तैर रहा है और अचानक पानी की तेज धार में समा जाता है.
यह पहली बार नहीं है जब रील और वीडियो बनाने की सनक किसी की जान ले गई हो. पिछले कुछ वर्षों में ऐसी दर्जनों घटनाएं सामने आई हैं, जहां लोग सोशल मीडिया पर कुछ अलग दिखाने की होड़ में सुरक्षा को नजरअंदाज कर देते हैं और इसका अंजाम जानलेवा होता है.


