जब दिल्ली के एक ऑटो ड्राइवर ने विदेशी से फर्राटेदार फ्रेंच में की बात, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिकी व्लॉगर जे भारत में एक ऑटो ड्राइवर के अचानक फ्रेंच बोलने पर जोर-जोर से हंस पड़े, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Viral video: भारत में विदेशी यात्रियों को अक्सर यहां की विविधता और रंगीन संस्कृति हैरान कर देती है. एक ऐसा ही मजेदार वाकया सामने आया जब भारत में रह रहे एक अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर का सामना एक ऑटो ड्राइवर से हुआ. ये ड्राइवर अचानक फ्रेंच बोलने लगा, जिसे सुनकर व्लॉगर अपनी हंसी रोक ही नहीं पाया.
ये वीडियो अमेरिकी व्लॉगर जे (Jay) ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, जो अब तक 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस छोटे से क्लिप ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
वीडियो में क्या हुआ?
वीडियो की शुरुआत में ऑटो ड्राइवर ने जे से पूछा कि आप कितनी भाषाएं बोल लेते हैं? इस पर जे ने जवाब दिया कि मैं दो भाषाएं बोलता हूं, फ्रेंच और अंग्रेजी. तभी ड्राइवर ने तुरंत फ्रेंच में कहा कि क्या आप फ्रेंच बोलते हैं? ये सवाल सुनकर जे पहले तो समझ ही नहीं पाए और हैरान रह गए. जब ड्राइवर ने इसे सरल तरीके से दोहराया, तो जे जोर-जोर से हंस पड़े.
सोशल मीडिया पर छाया मजेदार वीडियो
जे का ये मजाकिया अनुभव इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया और यूजर्स भी इस क्लिप का भरपूर आनंद ले रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा- भाई ने उसे स्कैन किया और भाषा सक्रिय कर दी. वहीं, एक अन्य ने कहा कि भारत के माहौल का आनंद ले रहा हूं, भाई.
एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- उसे भाषा डाउनलोड करने में 5 सेकंड लगे. वहीं किसी ने जोड़ा- हमारे देश में बहुत प्रतिभा है. भारत में आपका स्वागत है, भाई.
जे के लिए भारत बना खास अनुभव
जे लगातार इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भारत में अपने अनुभव साझा करते रहते हैं. लेकिन ऑटो ड्राइवर के साथ फ्रेंच में हुई ये अप्रत्याशित बातचीत उनके लिए एक यादगार पल बन गई. यही वजह है कि यह वीडियो उनके सबसे लोकप्रिय पोस्ट्स में से एक बन चुका है.
जे का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लाखों लोग इसे देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अपने मजेदार विचार साझा कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि इस वीडियो ने उन्हें भी फ्रेंच सीखने की प्रेरणा दी, तो कुछ ने भारत में छिपी भाषा प्रतिभा की सराहना की.


