score Card

मेरे ऐसे बैठने से किसी को क्या दिक्कत है? बैठने को लेकर दिल्ली मेट्रो में दो युवकों में ठनी, Video वायरल

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो यात्रियों के बीच बैठने के तरीके को लेकर झगड़ा हो गया. मामूली बात पर हुई बहस ने मेट्रो का माहौल गरमा दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो छा गया. लोग इसे मनोरंजन तो कुछ सभ्यता का अभाव बता रहे हैं. मेट्रो अब “ड्रामा हब” बन चुकी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो राजधानी की धड़कन कही जाती है, जहां रोज़ लाखों लोग सफर करते हैं. लेकिन अब यह सिर्फ आवाजाही का जरिया नहीं रह गई, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज़ का नया अड्डा बन चुकी है. हर दिन कोई न कोई अजीबोगरीब हरकत या झगड़े का वीडियो सामने आ जाता है, जो इंटरनेट पर छा जाता है.

कभी कोई यात्री मेट्रो में जोर-जोर से गाना गाता है, तो कभी कोई टिकटॉक वीडियो या रील बनाने में मशगूल नजर आता है. कई बार तो यहां यात्रियों के बीच सीट को लेकर झगड़े हो जाते हैं, जो कभी-कभी हाथापाई तक पहुंच जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक मामूली बात पर झगड़ा शुरू हुआ और वीडियो वायरल हो गया.

बैठने के तरीके पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर वायरल इस ताज़ा वीडियो में दिल्ली मेट्रो के अंदर दो यात्रियों के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है. झगड़े की वजह सुनकर हर कोई हैरान है. मामला सिर्फ बैठने के तरीके को लेकर है. वीडियो में एक शख्स को सीट पर पैर मोड़कर बैठे हुए देखा जा सकता है. उसके ठीक सामने बैठा यात्री यह देखकर भड़क उठता है और ऊंची आवाज में बोलना शुरू कर देता है.

पहला यात्री पूछता है, “मेरे ऐसे बैठने से किसी को क्या दिक्कत है?” इस पर दूसरा व्यक्ति गुस्से में जवाब देता है, “तू पैर नीचे कर!” बस फिर क्या था, दोनों के बीच बहस बढ़ती चली गई. कुछ ही पलों में पूरी मेट्रो को इस झगड़े की भनक लग जाती है.

यात्रियों के बीच तमाशा

वीडियो में दिख रहा है कि बाकी यात्री दोनों की बहस को ध्यान से देख रहे हैं. कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते हैं, तो कुछ मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं. मेट्रो का एक सामान्य सफर कुछ ही मिनटों में ड्रामा में बदल गया.

एक यात्री ने मजाक में कहा, “अब तो मेट्रो में झगड़े देखना आम बात है, कई बार ऐसे ही वीडियो देखते-देखते दो स्टेशन आगे निकल जाता हूं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “किसी के बैठने के तरीके से किसी को परेशानी क्यों होनी चाहिए?”

सोशल मीडिया पर मिला जबरदस्त रिएक्शन

जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपलोड हुआ, कुछ ही घंटों में हज़ारों व्यूज़ और कमेंट्स आने लगे. कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक बताया, तो कई ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में अब सभ्यता खत्म होती जा रही है. कुछ यूजर्स ने मेट्रो प्रशासन से अपील की कि ऐसे झगड़ों पर निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और शांत माहौल मिल सके.

मेट्रो बन चुकी है वायरल सेंसेशन

दिल्ली मेट्रो पहले जहां अनुशासन और व्यवस्था का प्रतीक मानी जाती थी, अब वहीं हर दूसरे दिन किसी वीडियो या विवाद के कारण सुर्खियों में रहती है. कभी रील बनाने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगता है, तो कभी सीट को लेकर झगड़ा. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि दिल्ली मेट्रो अब केवल सफर का साधन नहीं, बल्कि सोशल मीडिया मनोरंजन का सबसे बड़ा मंच बन चुकी है, जहां हर दिन कोई नया “सीन” जरूर देखने को मिल जाता है.

calender
02 November 2025, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag