दिल्ली मेट्रो के हौज खास स्टेशन पर उमड़ा जनसैलाब, भीड़ की तस्वीर वायरल होने पर यात्रियों ने पूछा- ऐसा कब तक?
दिल्ली मेट्रो की Yellow Line पर हौज़ खास स्टेशन पर शुक्रवार सुबह प्लेटफॉर्म पर यात्री एक-दूसरे से चिपके भारी भीड़ में फंस गए. एक यात्री ने यह दृश्य Reddit पर शेयर करते हुए पूछा कि ऐसी भीड़ से कैसे बचा जा सकता है? NCR में द्वारका–गुरुग्राम सीधी मेट्रो कनेक्शन की कमी पर यात्री सवाल उठा रहे हैं, जिससे काफी लोग घंटों का चक्कर काटते हैं.

दिल्ली मेट्रो के Yellow Line के हौज खास स्टेशन पर शुक्रवार सुबह यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. एक यात्री ने इस दृश्य की फोटो Reddit पर पोस्ट की, जिसमें प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री एक-दूसरे से चिपके हुए दिख रहे थे. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “मिलेनियम सिटी में भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसी भीड़ से बचने के लिए क्या किया जा सकता है?
तसवीर वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में यात्रियों ने अपने अपने अनुभव बयान किए. कई ने लिखा “आप भारत में भीड़ से बच नहीं सकते,” जबकि किसी ने स्टेशन के नाम से वाकपटु खेल में कह डाला, “कुछ तो खास बात है इस स्टेशन की, इसीलिए इतनी भीड़ है.”
NCR में ट्रांजिट प्लानिंग पर उठे सवाल
एक उपयोगकर्ता ने लिखा, "हमें द्वारका से गुरुग्राम तक मेट्रो लाइन की ज़रूरत है! वे एक-दूसरे के बगल में हैं, फिर भी हमें वहाँ पहुँचने के लिए दिल्ली से होकर यात्रा करनी पड़ती है. दुख की बात है कि इस पर अभी तक विचार भी नहीं किया जा रहा है." कई कमेंटर्स ने Dwarka Sector 25 व MG Road स्टेशन के प्रसार और कनेक्टिविटी गैप्स का हवाला देते हुए कहा कि सहीडायरेक्ट रूट न होने से रोजाना हजारों यात्रियों को घंटे भर सफर करना पड़ता है.
पैलम विहार यात्री का दर्द
एक अन्य यात्री (Palam Vihar) ने बताया, "मैं या तो एमजी रोड मेट्रो या द्वारका सेक्टर 25 जाता हूँ, दोनों ही समान रूप से दूर हैं. कभी-कभी शाम के व्यस्ततम ट्रैफ़िक के दौरान एमजी रोड तक पहुँचने में ही लगभग एक घंटा लग जाता है." उन्होंने Palam Vihar-मेट्रो रूट के निर्माण और Dwarka कनेक्शन के अभाव को NCR की बड़ी कमी बताया.
दिल्ली मेट्रो का हाल और विस्तार योजना
वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में 10 रंगीन लाइनें (Red, Yellow, Blue-1, Blue-2, Green, Violet, Orange (Airport Express), Pink, Magenta, Grey) हैं. Phases 4 और 5 के तहत विस्तार कार्य चल रहे हैं, जिनसे हौज खास जैसे चोक-पॉइंट्स पर दबाव कम होने की उम्मीद है. फिलहाल, पीक आवर्स में मेट्रो सफर एक चुनौती बना हुआ है और यात्रियों की उम्मीद है कि जल्दी ही नए रूट व कनेक्शन उन्हें राहत देंगे.