score Card

बेंगलुरु में भगदड़ मामले में KSCA सचिव और कोषाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जानें अब तक किस-किस पर हुआ एक्शन

बेंगलुरु में RCB की पहली IPL जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई. केएससीए के सचिव और कोषाध्यक्ष ने नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दिया. पुलिस अधिकारी निलंबित, RCB के मार्केटिंग प्रमुख सहित चार गिरफ्तार. विराट कोहली पर शिकायत, लेकिन FIR नहीं. मामले की जांच जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पहली आईपीएल जीत के बाद आयोजित समारोह के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई. इस दुखद घटना ने न सिर्फ शहर को झकझोर कर रख दिया, बल्कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) में भी संगठनात्मक संकट खड़ा कर दिया.

नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए केएससीए पदाधिकारियों का इस्तीफा

घटना के बाद केएससीए के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई.एस. जयराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह स्वीकार किया कि, भले ही उनकी भूमिका सीमित थी, लेकिन नैतिक आधार पर वे जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने अपने इस्तीफे गुरुवार रात को केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट को सौंप दिए.

अदालत में दी गई सफाई, गेट मैनेजमेंट से पल्ला झाड़ा

शंकर, जयराम और अध्यक्ष भट ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि संघ भीड़ और प्रवेश द्वार के प्रबंधन के लिए उत्तरदायी नहीं था. उन्होंने यह भी बताया कि आरसीबी द्वारा सरकार से विधान सौधा में समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी गई थी, जो पहले ही संपन्न हो चुका था.

पुलिस प्रशासन पर भी गिरी गाज

इस भयावह हादसे के बाद बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी. दयानंद सहित कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा में भारी चूक की, जिससे यह त्रासदी हुई.

सोशल मीडिया आमंत्रण बना कारण

हजारों की भीड़ तब उमड़ी जब आरसीबी के सोशल मीडिया हैंडल से फैंस को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया. जब भीड़ काबू से बाहर हो गई तो स्थिति अराजक हो गई. प्रशासन ने अंतिम समय पर विजय परेड को रद्द कर दिया, लेकिन स्टेडियम में कार्यक्रम चलता रहा. कर्नाटक सरकार के निर्देश पर आयोजन को बाद में शीघ्र समाप्त कर दिया गया.

गिरफ्तारियां और एफआईआर

भगदड़ की घटना के बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले समेत डीएनए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

विराट कोहली के खिलाफ शिकायत

इस घटनाक्रम में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का नाम भी चर्चा में आया जब एक सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में आरोप लगाया गया कि कोहली आईपीएल के ज़रिए जुए को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे भीड़ भड़की और यह हादसा हुआ. हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

Topics

calender
07 June 2025, 02:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag