ICU में शर्मनाक वारदात, नर्सिंग स्टाफ ने बेहोश कर किया रेप, अस्पताल ने छुपाया सच
राजस्थान के अलवर में ESIC मेडिकल कॉलेज के ICU वार्ड में एक 32 वर्षीय महिला के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया. आरोपी नर्सिंग स्टाफ ने उसे सेडेटिव इंजेक्शन देकर बेहोश किया और पर्दे घेरकर रेप किया. पीड़िता ने सुबह होश आने पर परिवार को घटना बताई.

राजस्थान के अलवर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. ESIC मेडिकल कॉलेज के ICU वार्ड में एक 32 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगा है. महिला को सेडेटिव इंजेक्शन देकर अर्द्धचेतन अवस्था में नर्सिंग स्टाफ द्वारा कथित रूप से रेप किया गया. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की और तब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जब तक पीड़िता ने ADM से संपर्क नहीं किया.
घटना के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया और बयान दर्ज किया है. बयान में महिला ने आरोपित की पहचान की है और बताया कि किस तरह उसे इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया और फिर उसके साथ दरिंदगी की गई. इस मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन ने एक कमेटी गठित कर दी है, जिसकी रिपोर्ट शनिवार तक आने की संभावना है.
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
घटना 4 जून की रात की बताई जा रही है. पीड़िता ICU वार्ड में भर्ती थी और उसके पति वार्ड के बाहर इंतजार कर रहे थे. FIR के अनुसार, रात के समय महिला ने कुछ आवाजें लगानी शुरू कीं, जिससे ICU स्टाफ को उसके पति को बुलाना पड़ा. उस वक्त उसके बेड के चारों ओर पर्दे लगे थे और महिला नशे की हालत में थी. सुबह जब उसे होश आया, तब उसने अपने परिवार को आपबीती सुनाई.
गवाह भी बोले – ‘रात में कुछ गलत हुआ’
इस घटना का एक चश्मदीद गवाह ICU में भर्ती एक और महिला मरीज के पति ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, “रात में नर्सिंग स्टाफ ने गलत हरकत की थी.” इस बयान ने मामले को और गंभीर बना दिया.
अस्पताल प्रशासन ने दबाया मामला
पीड़िता के पति ने जब इस घटना की शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रशासन से की, तो वहां के अधिकारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की. शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने महिला और उसके परिवार से माफी भी मांगी थी. मगर उसके बावजूद अस्पताल मामले को दबाने में लगा रहा, जब तक कि पीड़िता ने ADM से शिकायत नहीं की. ADM ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने की पुष्टि, आरोपी की तलाश जारी
अलवर के सहायक उप-निरीक्षक महावीर सिंह ने कहा, “एक व्यक्ति ने शिकायत दी है कि उसकी 32 वर्षीय पत्नी, जो ESIC मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती थी, उसके साथ वहां के नर्सिंग स्टाफ ने दुष्कर्म किया. आरोपी ने पहले महिला को बेहोश करने वाला इंजेक्शन लगाया, फिर पर्दे लगाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने विरोध भी किया, लेकिन बेहोशी की हालत में ज्यादा कुछ कर नहीं पाई.”
डीन का बयान – दोषी को नहीं बख्शा जाएगा
ESIC मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. असीम दास ने इस घटना पर कहा, 'जैसे ही हमें जानकारी मिली, हमने एक जांच कमेटी बनाई है. शनिवार तक रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.” राजस्थान के इस मामले ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ICU जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की घटना न सिर्फ महिला सुरक्षा बल्कि अस्पतालों की विश्वसनीयता पर भी गंभीर धब्बा है. अब सबकी नजरें इस मामले की जांच और प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं.


