'स्पिरिट' से बाहर होते ही दीपिका को मिला बड़ा ऑफर, अल्लू अर्जुन संग करेंगी रोमांस
हाल ही में फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण ने अब एटली की अपकमिंग एक्शन फिल्म साइन की है. इस प्रोजेक्ट में वे पहली बार साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन संग स्क्रीन शेयर करेंगी. मेकर्स ने दीपिका का स्वागत करते हुए एक स्पेशल वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है.

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं, और इस बार उनके साथ होंगे साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन. दोनों को साथ लाने वाले हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के निर्देशक एटली, जो अपनी अगली फिल्म AA22xA6 की तैयारियों में जुट गए हैं.
शनिवार को फिल्म के निर्माताओं ने एक स्पेशल वीडियो के जरिए दीपिका पादुकोण का फिल्म में स्वागत किया. वीडियो में दीपिका और एटली स्क्रिप्ट पर चर्चा करते नजर आए, जिसके बाद दोनों शूटिंग की तैयारी में जुटे दिखे. क्लिप के कैप्शन में दीपिका को "रानी" बताया गया, जो “जीतने के लिए तैयार” है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका एक बार फिर से अपने एक्शन अवतार में दर्शकों को चौंकाने वाली हैं.
अल्लू अर्जुन निभाएंगे डबल रोल?
फिल्म को लेकर काफी समय से अटकलें थीं कि यह दो हीरो वाली कहानी होगी, लेकिन अब पुष्टि हो गई है कि अल्लू अर्जुन ही डबल रोल में नजर आएंगे. यानी एक ही फिल्म में दर्शकों को अल्लू अर्जुन की दो-दो परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी. यह पहलू फिल्म को और अधिक दिलचस्प बना देता है.
2025 में फ्लोर पर, 2026 में रिलीज़ की तैयारी
AA22xA6 को 2025 के मिड में फ्लोर पर लाने की योजना है. मेकर्स इसे 2026 में बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. एटली की पिछली फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे, और अब उनके फैंस इस नई परियोजना को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
‘स्पिरिट’ से बाहर, लेकिन ‘एक्शन क्वीन’ बनीं दीपिका
दीपिका पादुकोण की यह फिल्म ऐसे समय में आई है, जब कुछ हफ्ते पहले उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट, हाई सैलरी और प्रॉफिट शेयर की मांग की थी, जिसे वांगा ने खारिज कर दिया. अब मां बनने के बाद दीपिका अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, अफवाहें ये भी हैं कि उन्हें नाग अश्विन की ‘कल्कि 2’ से भी हटाया जा सकता है.
फिलहाल, दीपिका और अल्लू अर्जुन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है, और फैन्स के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.


