Canada: क्यूबेक प्रांत में monkeypox के मामलों की संख्या बढ़कर 132 हुई

कनाडा के क्यूबेक प्रांत में मंकीपॉक्स बीमारी के मामलों की संख्या बढ़कर 132 तक पहुंच गई है। कनाडा के स्वास्थ्य

Janbhawana Times
Janbhawana Times

कनाडा के क्यूबेक प्रांत में मंकीपॉक्स बीमारी के मामलों की संख्या बढ़कर 132 तक पहुंच गई है। कनाडा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

मंत्रालय ने मंगलवार को ट्वीट कर किया, क्यूबेक में 13 जून तक मंकीपॉक्स संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 132 दर्ज की गई। इसके साथ ही 27 मई से अब तक 3,080 टीके लगाए जा चुके हैं।

क्यूबेक में दर्ज हुए नए मामलों के साथ कनाडा में मंकीपॉक्स के सक्रिय मामलों की संख्या 155 तक पहुंच गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य के निदेशक डॉ. माइलिन ड्रौइन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 126 सक्रिय मामलों के साथ मॉन्ट्रियल देश में इस बीमारी का केंद्र बनकर उभरा है।

उन्होंने कहा, समलैंगिक समुदाय के लोग इस संक्रमण की चपेट में अधिक आ रहे हैं। क्यूबेक स्वास्थ्य विभाग के अंतरिम निदेशक ल्यूक बोइल्यू ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि मामलों का प्रसार धीमा रहा है। 

विभाग ने कहा कि 10 जून को 112 मामले सामने आए थे, जिनमें से एक ब्रिटिश कोलंबिया से, चार अल्बर्टा से, नौ ओंटारियो से और 98 क्यूबेक से थे।

calender
15 June 2022, 02:17 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो