score Card

दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में घुसे चीन और रूस के फाइटर जेट्स

उत्तर कोरिया के साथ लगातार तनाव का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में चीन और रूस के लड़ाकू विमानों के घुसने से तनाव और बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और रूस के लड़ाकू विमानों ने दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया है। इसके बाद दक्षिण कोरिया के चीन और रूस से तनाव बढ़ने के आसार है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

उत्तर कोरिया के साथ लगातार तनाव का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में चीन और रूस के लड़ाकू विमानों के घुसने से तनाव और बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और रूस के लड़ाकू विमानों ने दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया है। इसके बाद दक्षिण कोरिया के चीन और रूस से तनाव बढ़ने के आसार है।

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, दो चीनी और छह रूसी फाइटर जेट्स ने बिना किसी सूचना के दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में प्रवेश किया है। इसे लेकर दक्षिण कोरिया ने कड़ी आपत्ति जताई है।

सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि चीन के एच-6 बॉम्बर सुबह लगभग 5ः50 बजे दक्षिणी और उत्तरपूर्वी तटों से हवाई रक्षा क्षेत्र में घुसकर बाहर निकल गए। इसके कुछ घंटे बाद ये लड़ाकू विमान जापान सागर से हवाई रक्षा क्षेत्र में फिर से दाखिल हुए। जिसमें टीयू-95 बॉम्बर और एसयू-35 लड़ाकू जेट समेत रूस के लड़ाकू विमान भी शामिल थे।

उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे के जवाब में कई साल बाद दक्षिण कोरिया और अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू होने के बाद यह घटना हुई है। इस सैन्य अभ्यास में फाइटर जेट्स, युद्धपोत, टैंक समेत हजारों सैनिक शामिल हुए।

calender
30 November 2022, 02:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag