G20 Summit: इंडोनेशिया ने भारत को सौंपी जी20 की अध्यक्षता

बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन इंडोनेशिया ने भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी है। जी20 की अध्यक्षता मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जी20 की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए सौभाग्य की बात है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन इंडोनेशिया ने भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी है। जी20 की अध्यक्षता मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जी20 की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए सौभाग्य की बात है।

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी20 की अध्यक्षता सौंप दी है। जी20 की अध्यक्षता मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जी20 का जिम्मा ऐसे समय में ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में दुनिया जी20 की तरफ आशा की नजर से देख रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत की जी20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और क्रिया-उन्मुख होगी। हमारा प्रयत्न रहेगा की जी20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करेगा।

बता दें कि इंडोनेशिया के बाली आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। इस दौरान कई देशों के बीच अहम बैठकें जारी है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी आज जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ द्विपक्षीय बैठक कर कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

calender
16 November 2022, 01:29 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो