G20 Summit 2022: पीएम मोदी, बाइडन और जोको विडोडो की मुलाकात

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो सम्मेलन के दौरान बातचीत की है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बाली में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो सम्मेलन के दौरान बातचीत की है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बाली में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था।

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के बाली में भारतीय प्रवासियों और भारत के दोस्तों की एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक और जीवंत संबंधों को गहरा करने की प्रवासियों की भूमिका पर प्रकाश डाला।"

बता दे कि इंडोनेशिया के बाली में मंगलवार से शुरू हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सोमवार को बाली पहुंचे। इस सम्मेलन में भारत समेत वैश्विक देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। अब तक पीएम मोदी ने कई देशों के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की।

शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी 20 से अधिक बैठकों में हिस्सा लेंगे। इन बैठकों में खाद्य, सुरक्षा, ऊर्जा, यूक्रेन संकट समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

calender
15 November 2022, 06:23 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो