G20 Summit 2022: शी जिनपिंग से मिले प्रधानमंत्री मोदी

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में डिनर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई। इस दौरन दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल जाना है। हालांकि पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच फिलहाल कोई आधिकारिक बैठक का कार्यक्रम तय नहीं है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में डिनर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई। इस दौरन दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल जाना है। हालांकि पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच फिलहाल कोई आधिकारिक बैठक का कार्यक्रम तय नहीं है।

मंगलवार को पीएम मोदी ने बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में रात्रि भोज के बाद पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हालचाल लिया। फिलहाल मोदी और जिनपिंग की बैठक की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो सम्मेलन के दौरान बातचीत की है। इसके अलावा पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई देशों के नेताओं से मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार, कल यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के साथ द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे।

calender
15 November 2022, 07:28 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो