score Card

पाकिस्तान में 650 रूपये की कॉफी के लिए लगी लंबी कतार, यूजर्स बोले-इतने पैसे है तो देश भीख क्यों मांग रहा? वीडियो वायरल

पाकिस्तान में 650 रूपये की कॉफी खरीदने के लिए लोगों के लाइन में लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में टिम हॉर्टन्स के कॉफी शॉप के बाहर लोगों की लंबी कतार देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह प्रतिक्रिया दे रहे है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

पाकिस्तान में 650 रूपये की कॉफी खरीदने के लिए लोगों के लाइन में लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में टिम हॉर्टन्स के कॉफी शॉप के बाहर लोगों की लंबी कतार देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह प्रतिक्रिया दे रहे है।

पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पाकिस्तान की आवाम रोटी के लिए तरस रही है। वहीं पाकिस्तान सरकार दुनिया के सामने अर्थिक तंगी का रोना रो रही है। पाकिस्तानी हुकूमत के शौक के चर्चे तो आपने सुनें ही होंगे, लेकिन पाकिस्तान की आवाम का एक तबका मंहगाई के बावजूद भी अपने शौक पूरे कर रहा है। अर्थिक तंगी से बदहाल होने के बावजूद जनता का एक तबका ऐसा है जिन्हें मंहगी कॉफी खरीदने के लाइन में लगा देखा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में कनाडाई कंपनी टिम हॉर्टन्स ने लाहौर में अपना पहला काफी शॉप खोला है। यह कंपनी महंगी और कई तरह की काफी की सर्विस के लिए काफी मशहूर है। लाहौर में जब यह शॉप खुली तो एक कॉफी के दाम 650 रुपये बताए गए, लेकिन मंहगी कॉफी होने के बावजूद भी लोगों की लंबी कतार लगी दिखी है।

लाहौर में टिम हॉर्टन्स शॉप के बाहर लोगों की लगी लाइन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने तरह-तरह की प्रक्रियाएं देनी शुरू कर दी। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल साजिद बट ने इस वीडियो को शेयर किया तो इस पर यूजर्स ने कहा कि जब मुल्क के पास इतनी महंगी कॉफी खरीदने के लिए पैसा है तो दुनिया के सामने भीख क्यों मांग रहा है?

साजिद बट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि "कनाडा की कॉफी कंपनी ने लाहौर में अपना पहला कॉफी स्टोर खोला है। यहां कॉफी का एक छोटा कप भी आपको 650 ($2.40) रुपए में मिलेगा। लेकिन स्टोर के बाहर लाइन में कितने सारे लोग हैं। क्या ऐसी चीज पहली दफा खा रहे हैं? फिर भी हम कहते हैं कि हमारे मुल्‍क में पैसा नहीं है और हम दुनिया से हमें पैसा देने की भीख मांगते है। तौबा, तौबा...हुकूमत और उसकी व्‍यवस्‍थाओं पर ये बहुत दुख की बात है!"

calender
14 February 2023, 01:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag