किम जोंग की निगरानी में हुआ मिसाइल परीक्षणः उत्तर कोरिया

किम जोंग उन की निगरानी में उत्तर कोरिया ने बुधवार को लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था। गुरूवार को उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

किम जोंग उन की निगरानी में उत्तर कोरिया ने बुधवार को लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था। गुरूवार को उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन ने यह परीक्षण अपनी सेना व परमाणु हमले की बढ़ती क्षमता और वास्तविक युद्ध की तैयारियों के सफल प्रदर्शन के रूप में किया है।

जानकारों का कहना है कि दक्षिण कोरिया यूक्रेन और रूस युद्ध हुए भटकाव का फायदा उठाने में लगा हुआ है। इससे वह अपने हथियार विकास कार्यक्रम को गति देने के काम कर रहा है ताकि वह परमाणु हथियारों को संपन्न बना सकें। यह अमेरिका के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि किम जोंग उन आने वाले दिनों में परमाणु परीक्षण भी कर सकता है। उनका कहना है कि इससे अमेरिका पर दबाव बढ़ेगा।

उत्तर कोरिया की सरकारी कोरियन सेंट्रल समाचार एजेंसी ने कहा कि बुधवार को परीक्षण के दौरान दो मिसाइलों ने लगभग तीन घंटे तक उड़ान भरी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान दोनों मिसाइलों ने देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित समुद्र के ऊपर अंडाकार यानी की आठ अंक का आकार बनाया।

रिपोर्ट में बताया कि ये 2,000 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को सटीक निशाना बना सकती है।

calender
13 October 2022, 09:39 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो