score Card

Pakistan: पुलिस ने पंजाब प्रांत से नौ आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तानी पुलिस ने पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों में कार्रवाई करते हुए नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, इनमें से चार आतंकी, आतंकवादी

पाकिस्तानी पुलिस ने पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों में कार्रवाई करते हुए नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, इनमें से चार आतंकी, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हैं। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने छापेमारी की और नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से चार आईएस के हैं और चार प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के विभिन्न गुटों से हैं।

इसके अलावा एक आतंकी लश्कर-ए-झांगवी का सदस्य है। इन आतंकवादियों को विस्तृत पूछताछ के लिए अज्ञात स्थानों पर लाया गया है। बयान में कहा गया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

calender
02 July 2022, 08:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag