दिल्ली व गौतमबुद्धनगर में CNG और PNG के दाम बढ़े

दिल्ली व गौतमबुद्धनगर में CNG और PNG के दाम बढ़े

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आम आदमी पर महंगाई की एक बार फिर मार पड़ी है। पेट्रोल-डीजल और एलजीपी के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब सीएनजी-पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं। यह बढ़ोतरी केवल नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में ही आज से ही लागू होगी।

बुधवार देर रात इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली और यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी आज से ही लागू कर दी गई है। घरेलू पीएनजी गैस की कीमत में एक रुपये प्रति एमसीएम की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा सीएनजी के दाम में भी 50 पैसे प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं। कीमतों में वृद्धि के अब दिल्ली में पीएनजी गैस की कीमत 37.61 रुपये प्रति एससीएम और गौतमबुद्धनगर में 35.86 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। इसी तरह सीएनजी दिल्ली में 59.51 रुपए प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सीएनजी के दाम 61.58 रुपये प्रति किलो हो गई है।

calender
24 March 2022, 10:33 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो