गोयनका ने ‘अग्निपथ योजना’ के प्रतिभाशाली कर्मियों को उद्योग में शामिल करने का बताया सुनहरा अवसर

वेलस्पन इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन बीके गोयनका ने मंगलवार को केंद्र की ‘अग्निपथ योजना’ को उद्योग के लिए अत्यधिक कुशल, अनुशासित और प्रतिभाशाली कर्मियों को शामिल करने का एक सुनहरा अवसर बताया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

वेलस्पन इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन बीके गोयनका ने मंगलवार को केंद्र की ‘अग्निपथ योजना’ को उद्योग के लिए अत्यधिक कुशल, अनुशासित और प्रतिभाशाली कर्मियों को शामिल करने का एक सुनहरा अवसर बताया है।

उन्होंने कहा कि समूह उन लोगों को नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्होंने कार्यक्रम के तहत चार साल की रक्षा सेवाएं की हैं। इससे पहले मंहिद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन समेत अन्य भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज ऐसी ही बात कह चुके हैं।

गोयनका ने कहा कि वेलस्पन में विभिन्न स्तरों पर लाइन पाइप, घरेलू कपड़ा, इंफ्रास्ट्रक्चर और इस्पात में रुचि रखने वाले अग्निवीरों को उपयुक्त अवसर मिलेंगे। उन्होंने बयान में कहा, ‘अग्निपथ योजना, उद्योग के लिए अपने संगठनों में अत्यधिक कुशल, अनुशासित और प्रतिभाशाली कर्मियों को शामिल करने का एक सुनहरा अवसर है।’

calender
21 June 2022, 05:21 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो