score Card

कर्जदाताओं के लिए खुशखबरी! केनरा बैंक ने उधार दर में की 15 बीपीएस की कमी

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की वृद्धि के बावजूद ऋण लेने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें, केनरा बैंक ने उधार दरों में 15 आधार अंकों की कमी की है। शुक्रवार को एक बयान में केनरा बैंक ने बताया कि, 12 फरवरी से इसकी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) बदल गई है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की वृद्धि के बावजूद ऋण लेने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें, केनरा बैंक ने उधार दरों में 15 आधार अंकों की कमी की है। शुक्रवार को एक बयान में केनरा बैंक ने बताया कि, 12 फरवरी से इसकी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) बदल गई है।

बता दें, जबसे आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है उसके बाद से लगभग सभी बैंकों ने लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी की थी लेकिन पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक केनरा ने लेंडिंग रेट्स में कमी करके सबको चौंका दिया। केनरा बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सभी खुदरा ऋण योजनाओं की ब्याज दरें बैंक के REPO लिंक्ड लेंडिंग रेट RLLR से जुड़ी हैं बता दें, अभी तक केनरा बैंक की उधार दर 9.40 फीसदी थी।

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो दर बढ़ाने के एक दिन बाद 9 फरवरी, 2023 को केनरा बैंक ने अपने RLLR को 9.25 प्रतिशत पर अपडेट किया। बता दें, 9.25 प्रतिशत मूल्य के घर के लिए ऋण पर बैंक 0.25 प्रतिशत की छूट प्रदान करता है। यदि उधारकर्ता एक महिला है और वो डिफाल्टर की श्रेणी में है तो यह दर 9 प्रतिशत होगी। अन्य लोगों के लिए यह 9.05 प्रतिशत है।

यदि महिला उधारकर्ता के साथ 0.05 क्रेडिट जोखिम जुड़ा हुआ है तो लागू होने वाली दर 9.30 प्रतिशत होगी। अन्य व्यक्तियों के लिए यह दर 9.35 प्रतिशत होगी। यदि महिला उधारकर्ता के पास 0.45 का क्रेडिट जोखिम है तो लागू होने वाली दर 9.7 प्रतिशत होगी। अन्य लोगों के लिए यह 9.75 प्रतिशत है। 9 फरवरी, 2023 से पहले, केनरा बैंक की वेबसाइट ने कहा था कि "सभी खुदरा ऋण योजनाओं पर ब्याज दरें 9.40 प्रतिशत प्रभावी थीं।

calender
13 February 2023, 08:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag