सरकार को चालू वित्त वर्ष में 5 CPSE से 814 करोड़ रुपये लाभांश मिले

सरकार को चालू वित्त वर्ष में 5 CPSE से 814 करोड़ रुपये लाभांश मिले

Lalit Hudda
Lalit Hudda

सरकार को 5 केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएसई) से वित्त वर्ष 2021-22 में लाभांश किस्त के रूप में लगभग 814 करोड़ रुपये मिले हैं। वित्त मंत्रालय के निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

https://twitter.com/SecyDIPAM/status/1450065153500663812?s=20

दीपम सचिव ने ट्विटर पर लिखा है कि सरकार ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी), हुडको और ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) सहित 5 केंद्रीय लोक उपक्रमों से करीब 814 करोड़ रुपये प्राप्त किये हैं। इनमें पीएफसी और हुडको (हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) से क्रमश: 296 करोड़ रुपये और 233 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है जबकि ओआईएल, केआईओसीएल और एसजेवीएन ने क्रमश: 92 करोड़ रुपये, 99 करोड़ रुपये और 94 करोड़ रुपये लाभांश की किस्तें दी हैं।

.
calender
18 October 2021, 02:17 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो