HDFC बैंक का शुद्ध मुनाफा पहली तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 9,579 करोड़ रुपये हुआ

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 20.91प्रतिशत बढ़कर 9,579.11करोड़ रुपये हो गया।

Janbhawana Times

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 20.91प्रतिशत बढ़कर 9,579.11करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि में निजी क्षेत्र के इस सबसे बड़े ऋणदाता का शुद्ध मुनाफा एकल आधार पर एक साल पहले की अवधि के 7,729.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,195.99करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, यह आंकड़ा मार्च तिमाही के 10,055.18करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से कम है।                        

बैंक की कुल आय एकल आधार पर एक साल पहले की समान अवधि के 36,771करोड़ रुपये की तुलना में 41,560करोड़ रुपये रही। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसका कुल व्यय इस दौरान 21,634करोड़ रुपये से बढ़कर 26,192करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए कुल प्रावधान की जाने वाली राशि घटकर 3,187.73करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 4,830.84करोड़ रुपये थी।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag