सलमान खान बनाएंगे पिता सलीम खान की बायोपिक, फिल्म होगी बेहद खास
सलमान खान अपने पिता और मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान की बायोपिक का प्रोडक्शन करेंगे, जो उनके संघर्ष और हिंदी सिनेमा में योगदान को बड़े पर्दे पर पेश करेगी.

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की रिलीज के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं. लेकिन इसके अलावा अब खबर है कि सलमान एक बेहद खास और व्यक्तिगत प्रोजेक्ट पर भी काम करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपने पिता और मशहूर स्क्रीनराइटर सलीम खान की बायोपिक का प्रोडक्शन करेंगे. यह प्रोजेक्ट लंबे समय से चर्चा में है और फिल्म प्रेमियों को इस खबर का बेसब्री से इंतजार है.
हिंदी सिनेमा के प्रभावशाली लेखकों में से एक सलीम खान
सलीम खान हिंदी सिनेमा के सबसे प्रभावशाली लेखकों में से एक हैं. उन्होंने सलिम-जावेद की जोड़ी के रूप में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानियां लिखीं, जिन्होंने बॉलीवुड की कहानी कहने की शैली को पूरी तरह बदल दिया. उनके योगदान को इंडस्ट्री और दर्शक दोनों ने हमेशा सराहा है. अब उनके संघर्ष, करियर और फिल्मी सफर को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा.
पिता को श्रद्धांजलि देने जैसा प्रोजेक्ट
सलमान खान के लिए यह फिल्म सिर्फ एक बायोपिक नहीं बल्कि अपने पिता को श्रद्धांजलि देने जैसा प्रोजेक्ट है. सलीम खान ने न केवल हिंदी सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी, बल्कि अपने बेटे सलमान के करियर को भी आकार दिया. सलमान ने कई बार अपनी पिता की प्रेरणादायक कहानी और संघर्ष के बारे में खुलकर बात की है. यही वजह है कि फैंस इस बायोपिक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी बॉलीवुड की इतिहास में सबसे यादगार रही है. उनके लिखे हुए संवाद और कहानी ने सीता और गीता, जंजीर, दीवार, शोले, त्रिशूल, क्रांति और डॉन जैसी हिट फिल्मों को जन्म दिया. सलीम खान ने अपने करियर में कई अवॉर्ड भी जीते हैं और उनके योगदान को इंडस्ट्री में हमेशा याद किया जाएगा.
कब होगी शूटिंग?
हालांकि, इस बायोपिक के बारे में अभी कई विवरण सामने नहीं आए हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि फिल्म में सलीम खान का किरदार कौन निभाएगा या इसकी शूटिंग किस समय से शुरू होगी. बावजूद इसके, फिल्मी दुनिया और फैंस इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. सलमान खान के प्रोडक्शन में बनने वाली यह बायोपिक न केवल सलीम खान के जीवन और संघर्ष को दर्शाएगी, बल्कि हिंदी सिनेमा के गोल्डन युग की यादें भी ताजा करेगी.


