score Card

शेयर बाजार खुला हरे निशान पर , सेंसेक्स 185 अंक उछला

शेयर बाजार खुला हरे निशान पर , सेंसेक्स 185 अंक उछला

शेयर बाजार खुला हरे निशान पर , सेंसेक्स 185 अंक उछला

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 185.43 अंक यानी 0.33 फीसदी उछलकर 55,654.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 54.00 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 16,659.95 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 453 अंक ऊपर 55,921 के स्तर पर खुला था। पहले घंटे में इसने 55,996 का ऊपरी और 55,842 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयरों में से 5 शेयर गिरावट और 25 शेयर बढ़त में है। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में नेस्ले, अल्ट्राटेक, मारुति, एशियन पेंट्स और टीसीएस हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयर में तेजी और 8 शेयर गिरावट में हैं। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 778.38 अंक यानी 1.38 फीसदी टूटकर 55,468.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 187.95 अंक यानी 1.12 फीसदी लुढ़कर 16,605.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

calender
03 March 2022, 10:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag