score Card

राधिका मर्चेंट संग शादी के बाद अनंत अंबानी का पहला जन्मदिन, द्वारका में करेंगे खास जश्न

अंबानी परिवार अपनी गहरी आध्यात्मिक आस्था और भक्ति के लिए जाना जाता है. वे नियमित रूप से धार्मिक समारोहों, मंदिर यात्राओं और भव्य पूजा आयोजनों में भाग लेते हैं. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका की यात्रा का निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक यही पर वो अपना 30वां बर्थडे भी सेलिब्रेट करेंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपने 30वें जन्मदिन से पहले एक बड़ा आध्यात्मिक निर्णय लिया है. वे 27 मार्च 2025 को रिलायंस इंडस्ट्रीज टाउनशिप से द्वारका पदयात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि वे लगभग 12 दिनों में पैदल यात्रा पूरी कर 8 अप्रैल 2025 को द्वारका पहुंचेंगे और 9 अप्रैल 2025 को अपने जन्मदिन का जश्न वहीं मनाएंगे.

अंबानी परिवार की धार्मिक आस्था किसी से छिपी नहीं है. चाहे महाकुंभ में भाग लेना हो, भव्य पूजा-अर्चना कराना हो या फिर मंदिरों में दर्शन करना, अंबानी परिवार हमेशा अपनी गहरी आस्था और श्रद्धा को दर्शाता रहा है. इसी कड़ी में अब अनंत अंबानी ने पदयात्रा करने का फैसला लिया है, जिससे उनकी धार्मिक आस्था की झलक मिलती है.  

12 दिनों में पूरी होगी द्वारका यात्रा  

रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत अंबानी रोजाना 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलते हुए द्वारका तक पहुंचेंगे. यह यात्रा उनके जीवन की सबसे खास आध्यात्मिक यात्राओं में से एक होगी, क्योंकि यह उनका शादी के बाद पहला जन्मदिन होगा. उन्होंने 12 जुलाई 2024 को राधिका मर्चेंट से शादी की थी, और अब वे अपनी आध्यात्मिक यात्रा के जरिए अपने जन्मदिन को और खास बना रहे हैं.

महाकुंभ में दिखी थी अंबानी परिवार की आस्था  

इससे पहले अनंत अंबानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भी शामिल हुए थे. इस दौरान वे अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट, पिता मुकेश अंबानी, दादी कोकिलाबेन अंबानी, भाई आकाश अंबानी, भाभी श्लोका मेहता और उनके बच्चों पृथ्वी व वेदा के साथ पहुंचे थे. उन्होंने संगम में पवित्र स्नान कर अपनी धार्मिक आस्था को और मजबूत किया.  

अनंत अंबानी की भव्य शादी बनी थी सुर्खियां  

पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पूरे देश में सुर्खियों में रही थी. उनकी शादी की शुरुआत मार्च 2024 में जामनगर से हुई, जिसके बाद यूरोप में ग्रैंड क्रूज़ सेलिब्रेशन हुआ. यह शादी दुनिया की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी वेडिंग में से एक रही, जिसमें बिजनेस टायकून, बॉलीवुड सितारे, राजनेता और खेल जगत की कई हस्तियां शामिल हुई थी.  

क्या है इस पदयात्रा का महत्व?  

अनंत अंबानी की यह द्वारका यात्रा उनकी धार्मिक आस्था और भगवान कृष्ण के प्रति अटूट विश्वास को दर्शाती है. इससे पहले भी वे कई बार धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. अब देखना होगा कि उनकी यह यात्रा अंबानी परिवार की धार्मिक परंपरा में एक नया अध्याय जोड़ती है या नहीं. 

calender
28 March 2025, 05:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag