मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें लेनदेन से जुड़े सभी काम

Bank Holidays List : आरबीआई ने मार्च में बैंकों के अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है. अगले महीने 14 दिनों बैंक बंद रहेंगे और 16 दिनों बैंकों में काम होगा.

JBT Desk
JBT Desk

Bank Holidays In March 2024 : फरवरी का महीना दो दिन के बाद खत्म हो जाएगा और मार्च माह की शुरुआत हो जाएगी. देश में हर महीने त्यौहार, राष्ट्रीय अवकाश, क्षेत्रीय पर्वों की वजह से बैंकों में अवकाश रहता है. भारतीय रिजर्ब बैंक ने हर महीने की तरह ही मार्च 2024 की बैंक हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है. अगले महीने पूरे 14 दिनों तक बैंकों पर ताला लटका रहेगा और 16 दिन बैंक खुले रहेंगे. ऐसे में बैंकिंग से जुड़े सभी कामों को आप समय रहते निपटा लें, जिससे आपको बाद में परेशानी न हो.

आरबीआई ने जारी की बैंक हॉलीडे लिस्ट

आरबीआई ने मार्च महीने की बैंक हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सभी राज्यों में अलग-अलग मौके पर पड़ने वाली छुट्टियां और स्थानीय त्यौहार के साथ राष्ट्रीय अवकाश समेत जयंती को भी शामिल किया गया है. बैंक बंद होने के दौरान आप ऑनलाइन पेमेंट, एटीएम, डेबिट कार्, नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान कर सकते हैं. आप पेमेंट के लिए Google Pay, Phone Pay, Paytm आदि प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मार्च बैंक हॉलीडे लिस्ट

1 मार्च- चापचर कुट मिजोरम में अवकाश

3 मार्च- रविवार देश में बैंक बंद रहेंगे

8 मार्च- महाशिवरात्रि, कई राज्यों में अवकाश

9 मार्च- दूसरा शनिवार

10 मार्च- रविवार देश में बैंक बंद रहेंगे

17 मार्च- रविवार देश में बैंक बंद रहेंगे

22 मार्च- बिहार दिवस, बिहार में बैंक बंद

23 मार्च- चौथा शनिवार

24 मार्च- रविवार देश में बैंक बंद रहेंगे

25 मार्च- होली/धूलंडी

26 मार्च- Yaosang 2nd day/होली, ओडिशा, मणिपुर, और बिहार आदि में अवकाश

29 मार्च- गुड फ्राइडे

30 मार्च- चौथा शनिवार

31 मार्च- रविवार पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

calender
24 February 2024, 01:14 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो