score Card

अनिल अंबानी के घर पर CBI का छापा, जानें क्या है मामला?

17,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस में CBI ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी के मुंबई स्थित आलीशान घर पर छापा मारा. इस रेड की खबर फैलते ही बिजनेस जगत से लेकर सियासी हलकों तक हलचल तेज हो गई और चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Anil Ambani: बैंक धोखाधड़ी के मामले में शनिवार सुबह सीबीआई की टीम ने अनिल अंबानी के आवास और रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. यह कार्रवाई सुबह सात बजे से जारी है और बताया जा रहा है कि छापेमारी के वक्त अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे. अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसके प्रमोटर निदेशक अनिल अंबानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने का आरोप है. यह केस एसबीआई की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें बैंक ने 13 जून को आरकॉम को धोखाधड़ी की श्रेणी में रखा था. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag