score Card

शुरू हुई FASTag Annual Pass की बुकिंग, सिर्फ 3 आसान स्टेप में मिलेगा सालभर टोल-फ्री सफर का फायदा

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर NHAI ने FASTag Annual Pass की शुरुआत कर दी है. इससे चुनिंदा राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पर सिर्फ 3000 रुपए में सालभर टोल-फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी. इसे खरीदना और एक्टिवेट करना बेहद आसान है. 3 स्टेप में ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

FASTag Annual Pass: देश आज 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर सड़क यात्रा करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag Annual Pass की शुरुआत कर दी है. जिससे चुनिंदा राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पर सालभर टोल-फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी. 

इस पास की बुकिंग राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप और NHAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है. सरकार का दावा है कि इसे खरीदना और एक्टिवेट करना बेहद आसान है. ये प्रक्रिया सिर्फ 3 स्टेप में पूरी हो जाएगी. यह सुविधा फिलहाल केवल निजी वाहनों के लिए उपलब्ध होगी और कमर्शियल वाहनों को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

FASTag Annual Pass पर कितना खर्च होगा?

मंत्रालय के अनुसार, इस वार्षिक पास के लिए 3000 रुपए का भुगतान करना होगा. पास एक वर्ष या 200 ट्रिप जो भी पहले पूरा हो तक वैध रहेगा. लिमिट पूरी होने के बाद पास अपने आप डीएक्टिवेट हो जाएगा.

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह पास केवल VAHAN डेटाबेस में दर्ज निजी कार, जीप और वैन कैटेगरी के नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए जारी होगा. टैक्सी, ट्रक, मिनी-ट्रक और बस जैसे व्यावसायिक वाहन इसमें शामिल नहीं हैं. अगर इसे किसी दूसरे वाहन पर उपयोग करते हुए पकड़ा गया, तो पास तुरंत डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

कहां और कैसे खरीदें पास?

FASTag Annual Pass केवल NHAI की वेबसाइट या राजमार्गयात्रा ऐप से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. किसी अन्य वेबसाइट या ऐप से खरीदने से बचें, क्योंकि यह फ्रॉड हो सकता है.

सिर्फ 3 स्टेप्स में करें एक्टिवेट

  • राजमार्गयात्रा ऐप खोलें और Annual Toll Pass टैब पर क्लिक करें.

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर OTP वेरिफिकेशन करें.

  • 3000 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करें.

  • भुगतान के बाद 2 घंटे के भीतर पास एक्टिवेट हो जाएगा.

क्या जरूरी है नया FASTag खरीदना?

नहीं, यह पास आपके मौजूदा FASTag पर ही एक्टिवेट होगा, बशर्ते वह सही तरीके से वाहन के विंडशील्ड पर लगा हो, सही रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक हो और ब्लैकलिस्ट न हो.

पास केवल उसी वाहन के लिए वैध होगा, जिस पर यह रजिस्टर्ड है. किसी अन्य वाहन पर इस्तेमाल करने पर यह अपने आप डीएक्टिवेट हो जाएगा.

यह पास केवल उन्हीं FASTag पर एक्टिवेट होगा, जिनमें व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) अपडेट हो. चेसिस नंबर वाले FASTag पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.

calender
15 August 2025, 01:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag