score Card

स्वतंत्रता दिवस पर जारी हुआ बॉर्डर-2 का पोस्टर, पुराने अवतार में नजर आए सनी देओल; जानें सिनेमाघरों में कब आएगी फिल्म

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला पोस्टर जारी हुआ, जिसमें उनका सैनिक लुक पुरानी यादें ताज़ा करता है। अनुराग सिंह निर्देशित और बड़ी स्टारकास्ट से सजी यह फिल्म 22 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज होगी, जो सैनिकों के साहस व देशभक्ति को समर्पित है।

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला पोस्टर जारी किया गया. निर्माताओं ने इसकी रिलीज़ डेट 22 जनवरी 2026 तय की है, जो गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले है. इस तरह दर्शकों को एक देशभक्ति से भरा लंबा वीकेंड सिनेमा में बिताने का अवसर मिलेगा.

पोस्टर में दिखी पुरानी झलक

फिल्म के पहले पोस्टर में सनी देओल अपने उसी सैनिक अंदाज में नजर आए हैं, जिसने उन्हें सालों पहले ‘बॉर्डर’ में अमर कर दिया था. हाथ में बाजूका लिए और लड़ाकू पोशाक पहने देओल का यह लुक कर्तव्य, साहस और देशभक्ति का प्रतीक बन गया है. पोस्टर ने न सिर्फ दर्शकों को पुरानी यादों से जोड़ा बल्कि यह संकेत भी दिया कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक और मील का पत्थर बनने जा रही है.

स्टारकास्ट और टीम

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी नजर आएंगे.

निर्माण की जिम्मेदारी भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने संभाली है. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़, जे.पी. दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत कर रहे हैं.

निर्माताओं की भावनाएं

निर्माता भूषण कुमार का कहना है कि ‘बॉर्डर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं थी बल्कि हर भारतीय के दिल की भावना थी. उनका मानना है कि ‘बॉर्डर 2’ के जरिए उस विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना बेहद जरूरी है. वहीं, निर्माता निधि दत्ता ने बताया कि वे इस बार भी उसी जुनून और एक नई कहानी के साथ लौट रहे हैं. उनका मानना है कि यह फिल्म हमारे सैनिकों के प्रति एक सच्ची सलामी होगी, जो दर्शकों के दिलों में गर्व और भावनाओं की लहर जगा देगी.

निर्देशक का नजरिया

फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर हुई घोषणा को बेहद खास बताया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन बलिदानों की याद दिलाता है जिनकी बदौलत हम आज आज़ाद हैं. यही भावना ‘बॉर्डर 2’ की कहानी में भी देखने को मिलेगी. उनके अनुसार, इस फिल्म को दुनिया के सामने लाना गर्व की बात है.

रिलीज डेट 

निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट भी सोच-समझकर चुनी है. 22 जनवरी 2026 को यह फिल्म सिनेमाघरों में आएगी, ठीक गणतंत्र दिवस से पहले. इस तरह फिल्म दर्शकों को उस माहौल से जोड़ देगी जब पूरा देश देशभक्ति की भावना में डूबा रहता है.

calender
15 August 2025, 01:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag