'ब*** छुआ कैसे...', महिला ने ट्रैफिक पुलिस को दी भद्दी गालियां, देखें Video
बेंगलुरु के येलहंका न्यू टाउन इलाके में ट्रैफिक विवाद के दौरान एक महिला का भड़काऊ बर्ताव सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर भद्दी हिंदी गालियां और धमकियां देती नजर आ रही है.

Bengaluru Viral News: बेंगलुरु के येलहंका न्यू टाउन इलाके में गुरुवार को ट्रैफिक विवाद के दौरान एक महिला का पुलिस पर भड़काऊ हमला चर्चा का विषय बन गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में महिला को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर भद्दी हिंदी गालियां बकते और धमकियां देते हुए देखा जा सकता है. इस घटना ने न केवल राहगीरों का ध्यान खींचा बल्कि ऑनलाइन भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने महिला के दोपहिया वाहन को रोककर व्हील क्लैम्प लगाया था, जिससे गुस्साई महिला ने मौके पर ही पुलिसकर्मियों से भिड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान महिला ने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया और एक पुरुष एवं एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी को खुली चुनौती दी. करीब एक मिनट लंबे इस वीडियो को ऑनलाइन हजारों बार शेयर किया गया है. राहगीरों की भीड़ मौके पर मौजूद थी और लोग महिला के बर्ताव को लेकर हैरान थे.
ಈ ದಿನ ದಿನಾಂಕ 14.08.2025 ರಂದು ಯಲಹಂಕ ಉಪನಗರ ಪೊಲೀಸ್ ಠಾಣೆಯಲ್ಲಿ ಪ್ರಕರಣವನ್ನು ದಾಖಲಿಸಿ, ಆರೋಪಿತರನ್ನು ವಶಕ್ಕೆ ಪಡೆದು ಆರೋಪಿತರ ಮೇಲೆ ಕಾನೂನು ಬದ್ಧವಾಗಿ ತನಿಖೆಯನ್ನು ಕೈಗೊಂಡಿರುತ್ತದೆ. https://t.co/cxRXBhJTTf
— YALAHANKA NEW TOWN BCP (@yelahankantwnps) August 14, 2025
कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के मुताबिक, दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने महिला का वाहन रोका और उस पर व्हील कैप लगाया. इसी बात पर महिला आगबबूला हो गई और तेज आवाज में गालियां देने लगी. वह हेलमेट पहने हुए थी और अपने एक पुरुष स्टाफ मेंबर का बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों पर चिल्ला रही थी.
पुलिस को दी गालियां और धमकियां
वायरल वीडियो में महिला को एक पुरुष पुलिसकर्मी से कहते सुना गया, "बह*** मेरे स्टाफ़ को कुछ मत कहना. तेरी हिम्मत कैसे हुई उसकी टी-शर्ट छूने की." इसके बाद महिला ने महिला पुलिसकर्मी को भी आपत्तिजनक भाषा में धमकी दी, "कपड़े उतार के नंगा करूंगी तुझे."
महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ दिए गए इस बयान पर मौके पर मौजूद एक पुरुष ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा, "आप महिला हैं, इसलिए हम सम्मानपूर्वक बात कर रहे हैं. वरना स्थिति कुछ और होती." इस पर महिला ने पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो उसे गिरफ्तार करें.
पुलिस ने की कार्रवाई
येलहंका न्यू टाउन बेंगलुरु सिटी पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पुष्टि की कि यह घटना 14 अगस्त 2025 को हुई. पुलिस ने लिखा, "इस दिन 14.08.2025 को, इस घटना के संबंध में येलहंका न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी जांच शुरू की गई है."


