score Card

LPG से ITR तक... सितंबर से लागू होने जा रहे ये 7 बड़े नियम, जानिए आपके जेब पर कैसे पड़ेगा असर

हर महीने की तरह इस बार भी सितंबर का नया महीना अपने साथ कई वित्तीय बदलाव लेकर आ रहा है. जिससे आपकी जेब हल्का या भारी हो सकता हैं. ये बदलाव आपके मासिक बजट को थोड़ा हिला-डुला सकते हैं तो आइए जानते हैं कि इस बार क्या नया होने वाला है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Rule Changes From Septmber: सितंबर 2025 दस्तक देने वाला है, इसके साथ ही आम लोगों के जीवन से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं. ये बदलाव इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग, यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS), भारतीय डाक सेवा, बैंकिंग सेवाएं, एलपीजी सिलेंडर, सीएनजी-पीएनजी और जेट फ्यूल की कीमतों पर असर डालेंगे. यदि आपने अब तक इन बदलावों की जानकारी नहीं ली है, तो देर न करें, क्योंकि इनका सीधा असर आपकी जेब और वित्तीय योजनाओं पर पड़ सकता है.

ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख

आयकर विभाग ने इस बार ITR फाइलिंग की डेडलाइन 30 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी थी. टैक्सपेयर्स को अतिरिक्त समय जरूर मिला, लेकिन अब यह मियाद समाप्त होने वाली है.
यदि आपने अब तक रिटर्न दाखिल नहीं किया है, तो 15 सितंबर से पहले यह कार्य अवश्य पूरा कर लें, अन्यथा जुर्माना और नोटिस का सामना करना पड़ सकता है.

UPS चुनने की आखिरी तारीख

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) में शामिल होने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है. पहले यह समयसीमा 30 जून थी, जिसे बाद में बढ़ाकर सितंबर कर दिया गया. यह योजना NPS के तहत पेंशन लाभों को सरल और सुसंगत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.

डाक सेवा में बड़ा बदलाव
1 सितंबर 2025 से भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा डाक सेवाओं में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. अब स्पीड पोस्ट सेवा को ही घरेलू पंजीकृत डाक के रूप में उपयोग किया जाएगा. यानी सामान्य रजिस्टर्ड पोस्ट अब केवल स्पीड पोस्ट के रूप में भेजी जा सकेगी.

SBI क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉलिसी में बदलाव
SBI कार्ड ने अपने कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में संशोधन किया है, जो 1 सितंबर 2025 से लागू होगा.
अब डिजिटल गेमिंग और सरकारी वेबसाइटों पर लेन-देन करने पर ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
यदि आप इन प्लेटफॉर्म्स पर खर्च करते हैं, तो अब आपको रिवॉर्ड का लाभ नहीं मिलेगा.

स्पेशल FD योजनाओं की समयसीमा
इंडियन बैंक और IDBI बैंक द्वारा दी जा रही विशेष अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है.

इंडियन बैंक की: 444-दिन और 555-दिन की एफडी.
IDBI बैंक की: 444-दिन, 555-दिन और 700-दिन की एफडी. अधिक ब्याज दर का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को इस तारीख से पहले निवेश करना होगा.

CNG, PNG और जेट फ्यूल की कीमतों में बदलाव
सरकारी ऑयल कंपनियां हर महीने CNG, PNG और जेट फ्यूल (Aviation Turbine Fuel - ATF) की कीमतों की समीक्षा करती हैं. सितंबर में इनके दामों में इजाफा या कमी देखी जा सकती है. इससे ट्रांसपोर्ट और यात्रा खर्च पर भी असर पड़ेगा.

LPG सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव
हर महीने की तरह 1 सितंबर 2025 को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. अगस्त 2025 में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 33.50 रुपये घटाई गई थी. दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,631.50 रुपये है. घरेलू गैस की कीमत अप्रैल 2025 से 853 रुपये पर स्थिर है, लेकिन सितंबर में बदलाव की संभावना बनी हुई है. सितंबर का महीना वित्तीय रूप से काफी अहम रहने वाला है. इन बदलावों की सही जानकारी होने से आप समय रहते सही निर्णय ले सकते हैं और संभावित आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं.

calender
31 August 2025, 01:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag