रिलायंस, विप्रो, टेक महिंद्रा के नतीजों पर आज बाजार की नजर, इन 10 शेयरों में दिख सकती है हलचल

आज शेयर बाजार की चाल पर तिमाही नतीजों का सीधा असर दिख सकता है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो और टेक महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजों के बीच निवेशकों की नजर उन शेयरों पर रहेगी, जो आज खबरों में हैं और जिनमें हलचल देखने को मिल सकती है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर बाजार में नतीजों का असर देखने को मिल सकता है. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टेक महिंद्रा और टाटा टेक्नोलॉजीज जैसी दिग्गज कंपनियां अपने तीसरी तिमाही (Q3) के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं. ऐसे में निवेशकों और बाजार सहभागियों की निगाहें इन प्रमुख शेयरों पर टिकी रहेंगी.

इन कंपनियों के अलावा आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, इंफोसिस, बीएचईएल, रेलटेल कॉर्पोरेशन समेत कुल 10 ऐसे स्टॉक्स हैं, जो तिमाही नतीजों, ऑर्डर, मंजूरी और अहम कारोबारी अपडेट्स के चलते खबरों में बने हुए हैं.

इंफोसिस

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के 6,806 करोड़ रुपये की तुलना में 2 प्रतिशत घटकर 6,654 करोड़ रुपये रहा. वहीं, राजस्व में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 45,479 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो बाजार के अनुमानों से थोड़ा बेहतर रहा. इस तिमाही में कंपनी का ईबीआईटी 9,479 करोड़ रुपये रहा, जबकि परिचालन मार्जिन 20.8 प्रतिशत दर्ज किया गया.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने दिसंबर तिमाही में 269 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया है. यह आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 8.8 प्रतिशत कम है. हालांकि, कंपनी की कुल आय में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो बढ़कर 901 करोड़ रुपये हो गई है और यह साल-दर-साल आधार पर दोगुने से भी ज्यादा है.

बायोकॉन

बायोकॉन ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 4,150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 368.35 रुपये प्रति शेयर की दर से 11.26 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं. यह इश्यू पिछले बंद भाव की तुलना में 2.8 प्रतिशत के डिस्काउंट पर किया गया है.

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का शुद्ध लाभ 36.3 प्रतिशत बढ़कर 644 करोड़ रुपये हो गया है. इसी अवधि में शुद्ध ब्याज आय में भी 22.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 2,285 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

बीएचईएल (BHEL)

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन परियोजना के लिए अंडरस्लंग ट्रैक्शन ट्रांसफार्मर की आपूर्ति शुरू कर दी है. इसे सेमी हाई-स्पीड प्रोपल्शन सेगमेंट में कंपनी के रणनीतिक प्रवेश के तौर पर देखा जा रहा है.

जायडस लाइफसाइंसेज

जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) से एल्ट्रोम्बोपैग टैबलेट के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है. यह दवा कुछ विशेष रक्त संबंधी विकारों के कारण होने वाली थ्रोम्बोसाइटोपेनिया, यानी कम प्लेटलेट काउंट के इलाज में इस्तेमाल की जाती है.

रेलटेल कॉर्पोरेशन

रेलटेल कॉर्पोरेशन को सेंट्रल रेलवे से 88.66 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र मिला है. इस परियोजना के तहत मुंबई, पुणे, सोलापुर, भुसावल और नागपुर डिवीजनों के कई स्टेशनों पर आईपी-एमपीएलएस नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा. इसका उद्देश्य भारतीय रेलवे के लिए एकीकृत संचार व्यवस्था को मजबूत करना है.

एनबीसीसी इंडिया

एनबीसीसी इंडिया को इंडियन ओवरसीज बैंक से 55.02 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह परियोजना रायपुर में आईओबी की नई रीजनल ऑफिस बिल्डिंग की योजना, डिजाइन, क्रियान्वयन और सफल पूर्ति व हस्तांतरण से जुड़ी हुई है.

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने जिओ क्रेडिट के साथ एक रेफरल समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत जैगल अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों को, अपने डिवाइस लीजिंग प्रोग्राम के हिस्से के रूप में, लीजिंग समाधान तक पहुंच के लिए जिओ क्रेडिट की ओर निर्देशित करेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag