score Card

गोल्ड और सिल्वर के दामों में आई गिरावट, 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए आपको कितने रुपए खर्च होंगे?

आज पूरे देश में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी गई. गुरुवार के कारोबार में जहां सोने पर दबाव दिखाई दिया था, वहीं चांदी के दामों में तेजी आई थी. कई बड़े शहरों में चांदी के रेट काफी बढ़े हुए थे, लेकिन शुक्रवार की सुबह सोने और चांदी दोनों के दाम नीचे आ गए हैं.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: आज पूरे देश में सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखी गई. गुरुवार के कारोबार में जहां सोने पर दबाव दिखाई दिया था, वहीं चांदी के दामों में तेजी आई थी. कई बड़े शहरों में चांदी के रेट काफी बढ़े हुए थे, लेकिन शुक्रवार की सुबह सोने और चांदी दोनों के दाम नीचे आ गए हैं.

450 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

ताजा जानकारी के अनुसार, देश में 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के हिसाब से करीब 450 रुपये सस्ता हो गया है. सोना गिरावट के साथ 1,22,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी के दाम भी आज काफी टूट गए हैं. चांदी की कीमत में 2450 रुपये की गिरावट देखी गई. गिरावट के साथ चांदी की कीमत 1,52,540 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

सोने और चांदी के भाव में गिरावट

बुलियन मार्केट के आंकड़ों के अनुसार, आज सोने और चांदी दोनों के भाव नीचे हैं. यदि कोई ग्राहक आज 10 ग्राम सोना खरीदता है, तो उसे लगभग 1,22,810 रुपये खर्च करने होंगे. देश की राजधानी दिल्ली में भी सोना-चांदी के दामों में कमी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने के समय दिल्ली में सोना 210 रुपये सस्ता होकर 1,22,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. चांदी की कीमतों में सोने से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में आज चांदी 2350 रुपये टूटकर 1,51,920 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हो रही है.

चेन्नई में भी कम हुए सोना और चांदी के भाव

दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई में भी आज सोना और चांदी के भाव कम हुए हैं. यहां सोना 1,22,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी की कीमत लगभग 1,52,540 रुपये प्रति किलोग्राम है. यानी लगभग हर बड़े शहर में कीमती धातुओं के दाम नीचे खिसकते हुए नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर, आज सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए दिन फायदेमंद साबित हो रहा है, क्योंकि कीमतें लगातार गिरावट दिखा रही हैं. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में नरमी और डॉलर की मजबूती के कारण दामों में यह कमी देखने को मिल रही है.

calender
21 November 2025, 05:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag