score Card

महंगा हुआ सोना तो बढ़ा चांदी का क्रेज, 14 साल में सबसे ऊंचा स्तर

चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन करते हुए एमसीएक्स पर 1 किलो का रेट 1,16,551 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंचाया है. चीन की बढ़ती मांग और सोने की महंगाई के चलते चांदी में निवेशकों का रुझान बढ़ा है, जिससे दिवाली तक कीमतें और बढ़ सकती हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बढ़ते फाइनेंशियल रिस्क और ग्लोबल अनिश्चितता के बीच चांदी और सोना निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं. परंपरागत रूप से भारतीय निवेशक सोने को अधिक पसंद करते हैं, लेकिन हालिया समय में चांदी ने निवेश के लिहाज से गोल्ड को पीछे छोड़ दिया है. चांदी के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और आज यह अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है.

1 किलो चांदी की कीमत 1,16,551 रुपये दर्ज

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज 1 किलो चांदी की कीमत 1,16,551 रुपये दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे ऊंची कीमत है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी 14 साल के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही है. सोने की बात करें तो MCX पर आज यानी 23 जुलाई 2025 को 10 ग्राम सोना 1,00,555 रुपये पर रहा, जो इसके अब तक के सर्वोच्च स्तर के करीब है.

अगर निवेश पर नजर डालें तो पिछले एक महीने में गोल्ड ने लगभग 3% का रिटर्न दिया है, जबकि सिल्वर ने 9% तक का मुनाफा कराया है. पिछले 12 महीनों की बात करें तो सोने ने 32% रिटर्न दिया. वहीं, चांदी ने 36% का जबरदस्त रिटर्न दर्ज किया.

चांदी का फंडामेंटल गोल्ड से बेहतर 

विशेषज्ञों के अनुसार चांदी का फंडामेंटल गोल्ड से बेहतर दिखाई दे रहा है. सोना महंगा होने के चलते आम लोग अब चांदी को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं, जिससे इसकी मांग में इजाफा हुआ है. यह लगातार चौथा साल है जब चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड हाई बनी हुई है.

इसके अलावा चीन में ऑटो इलेक्ट्रिक सेक्टर में बढ़ते निवेश के चलते भी चांदी की वैश्विक मांग बढ़ी है. अनुमान है कि आने वाले समय, खासकर दिवाली तक, चांदी और सोने दोनों की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है.

calender
24 July 2025, 07:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag