score Card

गोल्ड की कीमतों ने अगस्त में बनाया नया रिकार्ड, सितंबर में कितना महंगा होगा सोना?

अगस्त 2025 में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बीच सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आई. विशेषज्ञों का अनुमान है कि सितंबर में भी सोने के दाम और बढ़ सकते हैं.

Gold prices: भारतीय शेयर बाजार और सोने के दाम अक्सर एक-दूसरे के विपरीत रहते हैं. जहां मार्केट में तेजी रहती है, वहां सोने के दाम स्थिर रहते हैं या गिरावट आती है, वहीं मार्केट में गिरावट होने पर सोने के दाम अक्सर बढ़ जाते हैं. अगस्त 2025 में भी यही देखने को मिला. इंडियन शेयर मार्केट में करीब 1.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आई.

शेयर बाजार में गिरावट का असर

अगस्त 2025 में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स महीने भर में करीब 1,375.93 अंक टूटकर 79,809.65 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 लगभग 1.38 प्रतिशत गिरकर 24,426.85 पर आ गया. विदेशी निवेशकों ने भी भारतीय बाजार से 34,993 करोड़ रुपये की निकासी की, जिससे बाजार पर और दबाव पड़ा. विशेषज्ञों का कहना है कि इस गिरावट ने सोने की कीमतों को मजबूती दी और निवेशकों का रुझान गोल्ड की ओर बढ़ा.

सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी

एमसीएक्स पर 3 अक्टूबर 2025 को एक्सपायर होने वाले 10 ग्राम गोल्ड के वायदा कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 31 जुलाई 2025 को 98,769 रुपये थी. महीने के आखिर तक, 29 अगस्त 2025 को, इस कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 1,03,824 रुपये तक पहुंच गई. यानी सिर्फ एक महीने में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 5,055 रुपये से ज्यादा बढ़ गई. विशेषज्ञों ने कहा कि सोने की कीमत में ये तेजी निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हुई है और आने वाले महीनों में भी इसी रुख की संभावना है.

सितंबर में गोल्ड के दामों की संभावनाएं

विशेषज्ञों का अनुमान है कि सितंबर 2025 में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा सकती है. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं, अमेरिकी टैरिफ नीतियों और रुपया के कमजोर स्तर ने सोने की कीमतों को समर्थन दिया है. ऐसे में निवेशक सुरक्षित हजारों रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक कीमतों में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल टेंशन कम नहीं हुई है और रुपये का कमजोर होना गोल्ड को सपोर्ट करता रहेगा. इसलिए आने वाले महीने में भी सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकते हैं.

calender
31 August 2025, 07:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag