score Card

सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी लाएगा 2026! जानें कितने परसेंट रिटर्न की है उम्मीद

इस साल (2025) सोने की कीमतों का हाल चौंकाने वाला रहा. इस साल 60-67% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. ऐसे में आइए जानते हैं अगला साल (2026) निवेशकों के लिए कैसा रहने वाला है.

नई दिल्ली: 2025 में सोने की कीमतों ने निवेशकों को चौंका दिया. जनवरी में 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से शुरू होकर दिसंबर तक यह 1.30 लाख रुपये के ऊपर पहुंच गई, यानी 60-67% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि 2026 में क्या यह चमक बरकरार रखेगा? क्या सोना खरीदना अब भी फायदेमंद साबित होगा? आइए जानते है पूरी जानकारी. 

आज की मार्केट स्थिति

सोमवार को MCX पर गोल्ड फ्यूचर 1,30,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ, जो हल्की गिरावट दर्शाता है. ट्रेडर्स ने हाल की तेजी से मुनाफा कमाया, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि रेसिस्टेंस लेवल 1,32,250 रुपये पर मजबूत है.वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सोना अभी भी सुरक्षित निवेश का प्रतीक बनेगा. 

67% की छलांग के साथ 2025 की रफ्तार

दिल्ली सर्राफा एसोसिएशन के आंकड़ों से पता चलता है कि साल की शुरुआत में सोना सस्ता था, लेकिन जियोपॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और रुपये की कमजोरी ने इसे रॉकेट की तरह उछाला. तो वहीं सेंट्रल बैंकों की खरीदारी और ETF में निवेश ने भी आग में घी डालने का काम किया. 

2026 में कैसा रहेगा सोने का दाम ?

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का अनुमान है कि 2026 में आर्थिक मंदी, ब्याज दरों में कटौती और जोखिमों से सोना 15-30% तक चढ़ सकता है. ग्लोबल बैंक जैसे गोल्डमैन सैक्स और जेपी मॉर्गन ने भी बुलिश व्यू दिया है. अगर डॉलर कमजोर रहा, तो भारत में कीमतें 1.45 लाख से 1.55 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं. वहीं कुछ अनुमान 5-20% रिटर्न की बात करते हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?

बजाज फिनसर्व और न्यूजएक्स के अनुसार, वैश्विक ट्रेड वॉर और महंगाई सोने को सहारा देंगे. मोर्गन स्टैनली का टारगेट 4,500 डॉलर प्रति औंस है, जो भारत में 1.50 लाख के करीब ले जाएगा. लेकिन उतार-चढ़ाव रहेंगे, इसलिए सतर्क रहें। 

कैसे करें निवेश ?

एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि एक साथ खरीदारी से बचें. SIP या गोल्ड ETF चुनें, जो आसान और सुरक्षित हैं. पोर्टफोलियो में 8-12% सोना रखें. फिजिकल गोल्ड त्योहारों के लिए ठीक, लेकिन लंबे निवेश के लिए डिजिटल का बेहतर साबित हो सकता है. 2026 सोने के लिए चमकदार लग रहा है, लेकिन बाजार जोखिम भरा है. सही समय पर कदम उठाएं तो रिटर्न अच्छा मिल सकता है.

calender
08 December 2025, 02:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag