score Card

₹3000 में 200 ट्रिप फ्री: जानिए FASTag वार्षिक पास को कैसे करें एक्टिव?

FASTag पर सक्रिय वार्षिक पास के माध्यम से कार, जीप और वैन जैसे यात्री वाहन नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) टोल प्लाज़ा पर एक वर्ष या 200 यात्राओं तक बिना किसी शुल्क के यात्रा कर सकेंगे. यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से उपलब्ध कराई जाएगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा को किफायती और सुगम बनाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक नया FASTag वार्षिक पास लॉन्च किया है. यह पास महज 3000 रुपये में 200 ट्रिप की सुविधा देगा, जिससे प्रति यात्रा खर्च केवल 15 रुपये पड़ेगा. यह योजना पैसेंजर वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए लागू होगी और 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी.

नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पास की खरीद और एक्टिवेशन के लिए लिंक जल्द ही यात्रा मोबाइल ऐप, NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. यह योजना खासतौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो अक्सर नेशनल हाईवे का उपयोग करते हैं, क्योंकि यह न केवल पैसे की बल्कि समय की भी बचत करेगी.

FASTag एनुअल पास के तहत यूजर्स को एक साल या 200 ट्रिप (जो पहले पूरी हो) तक किसी भी राष्ट्रीय या एक्सप्रेस टोल प्लाज़ा पर टोल शुल्क नहीं देना होगा. यह सुविधा तभी मिलेगी जब आपका FASTag सही तरीके से वाहन पर चिपका हो, वैध रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक हो और वह ब्लैकलिस्टेड न हो.

पास खरीदने के लिए क्या करें?

पास खरीदने के लिए यूजर्स यात्रा ऐप या NHAI वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. सफल भुगतान और पात्रता जांच के बाद पास सक्रिय हो जाएगा. इसकी वैधता एक्टिवेशन डेट से एक साल या 200 ट्रिप तक होगी. ट्रिप पूरी होने पर पास अपने आप सामान्य FASTag में बदल जाएगा.

ध्यान देने वाली बात यह है कि एक ट्रिप का अर्थ है एक बार टोल पार करना. यानी आने-जाने की यात्रा दो ट्रिप मानी जाएगी. वहीं, बंद टोल प्लाज़ा पर एंट्री और एग्जिट को एक ट्रिप गिना जाएगा.

calender
21 June 2025, 03:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag