score Card

लैरी एलिसन बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, मस्क अब भी शीर्ष पर

ब्लूमबर्ग अरबपति इंडेक्स में लैरी एलिसन दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने जुकरबर्ग और बेजोस को पीछे छोड़ा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, ओरेकल कंपनी के चेयरमैन लैरी एलिसन अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. 80 वर्षीय एलिसन की कुल संपत्ति 257 अरब डॉलर पहुंच गई है. बुधवार को उनकी संपत्ति में 5.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जिससे उन्होंने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया. इस सूची में अब उनसे आगे केवल टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं, जिनकी कुल संपत्ति 366 अरब डॉलर है.

मार्क जुकरबर्ग अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जिनकी संपत्ति 247 अरब डॉलर बताई गई है. वहीं जेफ बेजोस 243 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे पायदान पर पहुंच चुके हैं.

टॉप-10 से बाहर हुए बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स इस बार टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. वे अब 123 अरब डॉलर के साथ 12वें स्थान पर हैं. एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग 149 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप-10 में 9वें स्थान पर आ गए हैं. 10वें नंबर पर प्रसिद्ध निवेशक वॉरेन बफे हैं, जिनकी कुल संपत्ति 142 अरब डॉलर है.

16वें स्थान पर मुकेश अंबानी

डेल कंपनी के प्रमुख माइकल डेल, बफे को पीछे छोड़ने के करीब थे. उन्हें बुधवार को 7.16 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, जिससे वे अब 131 अरब डॉलर के साथ 11वें स्थान पर हैं. भारतीय उद्योगपतियों की बात करें तो मुकेश अंबानी 108 अरब डॉलर के साथ 16वें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि गौतम अडानी 85.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप-20 में अपनी जगह बनाए हुए हैं.

calender
17 July 2025, 09:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag