LIC बनी लिस्टेड कंपनी, SBI को पछाड़कर नंबर-1 पर पहुंची

एलआईसी ने शेयर बाजार में एक नया रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब कंपनी के शेयर की कीमत पहली बार 900 रूपये तक पहुंच गई. भारतीय जीवन बीमा निगम ने सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई को पछाड़ कर नंबर-1 पर कब्जा पहुंच चुकी है. 

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शेयरो में बीते कुछ दिनों से शानदार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं आज एलआईसी ने शेयर बाजार में एक नया रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब कंपनी के शेयर की कीमत पहली बार 900 रूपये तक पहुंच गई. भारतीय जीवन बीमा निगम ने सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई को पछाड़ कर नंबर-1 पर कब्जा पहुंच चुकी है. 

बुधवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का शेयर करीब 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 903 रुपये के पार कारोबार कर रहा है.करीब 2 साल पहले आए आईपीओ के बाद पहली बार एलआईसी का शेयर 900 रुपये के पार निकला है. आज कारोबार की शुरुआत में तो यह शेयर 918.45 रुपये के नए हाई लेवल पर ओपन हुआ था. यह एलआईसी के शेयर का नया 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

एलआईसी के शेयर 17 मई, 2022 को शेयर बाजार में 875.25 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुए थे. जबकि लिस्टिंग से पहले इसका निर्गम मूल्य 949 रुपये था. हालाँकि, बीमा दिग्गज के शेयरों में तब से गिरावट आ रही है. जो अब तक के सबसे निचले स्तर 530 करोड़ पर पहुंच गया है.

शेयरों में तब सुधार हुआ जब नवंबर 2023 में एलआईसी के शेयरों में 12 प्रतिशत से अधिक की भारी बढ़ोतरी देखी गई. ऊपर की ओर रुझान तब जारी रहा जब दिसंबर में एलआईसी के शेयरों में 22.52 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और जनवरी 2024 के पहले दो हफ्तों में 7.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई.

बीमा दिग्गज के शेयर की कीमतों में भारी उछाल से एलआईसी का बाजार पूंजीकरण ₹5.66 लाख करोड़ को पार कर गया. पिछले तीन महीनों में, एलआईसी ने अपने मार्केट कैप में ₹1.83 लाख करोड़ की बढ़ोतरी देखी है.

वर्तमान समय में स्टॉक अपने आईपीओ मूल्य से केवल 6.21 प्रतिशत दूर है, जो कि 949 रुपये था. इस उछाल के माध्यम से एलआईसी का एमकैप एसबीआई से आगे निकल गया है, जो वर्तमान में 5.63 लाख करोड़ रुपये है.

Tags

calender
17 January 2024, 03:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो