रामभक्तों के लिए खुशखबरी! IRCTC की श्री रामायण यात्रा फिर शुरू, जानें रूट, किराया और सुविधाएं
IRCTC ने एक बार फिर श्री रामायण यात्रा ट्रेन का ऐलान किया है. 17 दिन की यह भव्य धार्मिक यात्रा 25 जुलाई 2025 से दिल्ली से शुरू होकर रामेश्वरम तक जाएगी, जिसमें श्रद्धालु भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े 30 से ज्यादा तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे.

Shri Ramayana Yatra: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद देश में धार्मिक पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिला है. इसी श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपनी बेहद लोकप्रिय श्रीरामायण यात्रा ट्रेन का पांचवां संस्करण लॉन्च किया है. यह 17 दिन की विशेष धार्मिक यात्रा 25 जुलाई 2025 से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और भारत के उत्तरी, मध्य व दक्षिणी हिस्सों में फैले 30 से अधिक रामायण से जुड़े तीर्थ स्थलों को कवर करेगी.
यह यात्रा न केवल भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों को जोड़ती है, बल्कि यह धार्मिकता, पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को एक साथ समेटे हुए है. IRCTC के अनुसार, पिछली चार यात्राओं में भक्तों की जबरदस्त भागीदारी देखी गई है और इस बार की बुकिंग भी तेजी से हो रही है.
यात्रा का प्रारंभ और ट्रेन की सुविधाएं
यह विशेष यात्रा भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से कराई जाएगी, जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है-
-
पूर्णतः वातानुकूलित फर्स्ट AC, सेकेंड AC और थर्ड AC कोच
-
ऑनबोर्ड दो रेस्टोरेंट और आधुनिक किचन
-
शॉवर क्यूबिकल्स, सेंसर आधारित शौचालय
-
फुट मसाजर और सीसीटीवी निगरानी
-
हर कोच में सुरक्षा गार्ड तैनात
पैकेज और किराया
यह यात्रा ऑल-इंक्लूसिव टूर पैकेज के तहत दी जाएगी, जिसमें ट्रेन किराया, शाकाहारी भोजन, 3-स्टार होटल में ठहराव, AC बस से रोड ट्रांसफर, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, ट्रैवल इंश्योरेंस और IRCTC टूर मैनेजर की सेवा शामिल हैं.
-
3 AC: ₹1,17,975 प्रति व्यक्ति
-
2 AC: ₹1,40,120 प्रति व्यक्ति
-
1 AC कैबिन: ₹1,66,380 प्रति व्यक्ति
-
1 AC कूप: ₹1,79,515 प्रति व्यक्ति
यात्रा में शामिल प्रमुख तीर्थ स्थल
1. अयोध्या (उत्तर प्रदेश)
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी.
2. नंदीग्राम (उत्तर प्रदेश)
भरत मंदिर का दर्शन, जहाँ भरत ने राम के प्रतीक चिन्ह रख कर राज्य चलाया था.
3. सीतामढ़ी (बिहार) और जनकपुर (नेपाल)
सीता की जन्मभूमि मानी जाती है. नेपाल स्थित जानकी मंदिर का भी दर्शन होगा.
4. बक्सर (बिहार)
रामरेखा घाट और रमेश्वरनाथ मंदिर का दर्शन.
5. वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, तुलसी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, गंगा आरती.
6. प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट (UP/MP बॉर्डर)
रामायण काल के ऐतिहासिक स्थल, जहाँ राम, लक्ष्मण और सीता ने वनवास के दौरान समय बिताया.
7. नासिक (महाराष्ट्र)
त्र्यंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी – राम का वनवासकालीन निवास.
8. हम्पी (कर्नाटक)
किष्किंधा नगरी – हनुमान की जन्मस्थली अंजनेय पर्वत, विट्ठल मंदिर, विरुपाक्ष मंदिर.
9. रामेश्वरम (तमिलनाडु)
रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी, जहाँ से रामसेतु की शुरुआत मानी जाती है.
क्यों खास है यह यात्रा?
यह यात्रा न केवल धार्मिक है बल्कि भारत गौरव योजना के तहत भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का भी माध्यम है. राम मंदिर उद्घाटन के बाद आध्यात्मिक पर्यटन में उछाल देखा गया है और यह यात्रा उसी भावना को आगे बढ़ाती है.
बुकिंग जानकारी
इस यात्रा की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक टूरिज्म वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है. सीटें सीमित हैं, इसलिए जल्द बुकिंग करना जरूरी है.


