score Card

टाटा ग्रुप की सबसे छोटी कंपनी ने रचा इतिहास, गिरते बाजार में दिखाई तेजी

टाटा ग्रुप की 16 में से 15 कंपनियों के शेयरों में 0.71% से 4% तक गिरावट आई, लेकिन ग्रुप की सबसे छोटी कंपनी नेल्को के शेयरों में करीब 2% की तेजी देखने को मिली. नेल्को ने मुश्किल वक्त में भी निवेशकों को भरोसा और सकारात्मक संकेत दिया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

गुरुवार का दिन एयर इंडिया और टाटा ग्रुप के लिए भारी साबित हुआ. अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे ने न केवल 242 यात्रियों की जान को संकट में डाला, बल्कि इस खबर के बाद टाटा ग्रुप की तमाम बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली. टीसीएस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरे. टाटा ग्रुप की कुल 16 लिस्टेड कंपनियों में से 15 के शेयरों में 0.71% से लेकर 4% तक की गिरावट देखी गई.

लेकिन इसी गिरावट के बीच एक कंपनी ऐसी भी रही जिसने उम्मीद की लौ जलाए रखी. टाटा ग्रुप की सबसे छोटी कही जाने वाली कंपनी नेल्को लिमिटेड के शेयरों में 2% तक की तेजी दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.86% की बढ़त के साथ ₹1,052.60 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में यह शेयर ₹1,007.70 के निचले और ₹1,078.05 के उच्च स्तर तक पहुंचा.

बीते एक साल में 36% की ग्रोथ

नेल्को ने बीते एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 12 जून 2024 को इसका शेयर ₹775.70 पर था, जबकि 12 जून 2025 को यह ₹1,052.60 पर पहुंच गया. यानी कुल मिलाकर 36% की बढ़ोतरी. टाटा ग्रुप की अन्य बड़ी कंपनियों की तुलना में यह रिटर्न काफी मजबूत है और इसने निवेशकों को आकर्षित किया है.

मार्केट कैप में भी बड़ी छलांग

हादसे वाले दिन नेल्को की मार्केट वैल्यू में भी इजाफा देखने को मिला. बुधवार को कंपनी का मार्केट कैप ₹2,358.39 करोड़ था, जो गुरुवार को बढ़कर ₹2,401.86 करोड़ हो गया. यानी एक ही दिन में ₹43.47 करोड़ का इजाफा. वहीं, बीते एक साल में इसका मार्केट कैप ₹1,770.01 करोड़ से बढ़कर ₹2,401.86 करोड़ हो गया — यानी ₹631.85 करोड़ की छलांग.

मुनाफे से घाटे में, फिर भी मजबूत प्रदर्शन

31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में नेल्को को ₹4.08 करोड़ का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹6.1 करोड़ का मुनाफा कमाया था. रेवेन्यू भी घटकर ₹67.52 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले ₹81.61 करोड़ था. बावजूद इसके कंपनी ने ₹1 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की.

क्या काम करती है नेल्को?

नेल्को, टाटा ग्रुप की सैटेलाइट कम्युनिकेशन और सिक्योरिटी सर्विस देने वाली कंपनी है. यह सरकार और रक्षा जैसे क्षेत्रों में वी-सैट कनेक्टिविटी, सैटकॉम प्रोजेक्ट्स और सर्विलांस सॉल्यूशन मुहैया कराती है. 85 साल पुरानी यह कंपनी अब भारत के सबसे भरोसेमंद सेटेलाइट कम्युनिकेशन प्रदाताओं में गिनी जाती है.

calender
13 June 2025, 09:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag