ट्रंप के टैरिफ बयान से ऑटो सेक्टर में धमाल, Tata Motors और Sona BLW के निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Trump Auto tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑटो टैरिफ को लेकर दिए गए ताजा बयान के बाद भारतीय ऑटो कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. टाटा मोटर्स, सम्वर्धन मदरसन और सोना बीएलडब्ल्यू के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 8% तक की तेजी दर्ज की गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Auto tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑटो टैरिफ को लेकर दिए गए ताजा बयान के बाद मंगलवार, 15 अप्रैल को टाटा मोटर्स, सम्वर्धन मदरसन और सोना बीएलडब्ल्यू के शेयरों में तेज़ उछाल दर्ज किया गया. इन कंपनियों के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 8% तक की बढ़त देखी गई. निफ्टी 50 इंडेक्स में टाटा मोटर्स के शेयर 4% से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि सम्वर्धन मदरसन और सोना बीएलडब्ल्यू के शेयरों में 7% से अधिक की तेजी देखी गई.

सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे कुछ ऑटो कंपनियों की मदद करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि इन कंपनियों को अमेरिका में उत्पादन स्थानांतरित करने के लिए "थोड़ा और समय" चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं कुछ ऑटो कंपनियों की मदद करने के लिए कुछ देख रहा हूं, जो अब कनाडा, मैक्सिको और अन्य जगहों से बने पुर्जों का उपयोग कर रही हैं और उन्हें यहां (अमेरिका में) निर्माण के लिए थोड़ा और समय चाहिए." हालांकि ट्रंप ने इस संबंध में कोई विस्तृत योजना नहीं बताई.

ऑटो कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल

  1. टाटा मोटर्स: शेयर 4.3% की बढ़त के साथ ₹620.4 पर कारोबार कर रहा है, जो कि इसके हालिया 52-हफ्ते के निचले स्तर ₹535 से करीब ₹100 ऊपर है.

  2. सम्वर्धन मदरसन: शेयर 7.2% की तेजी के साथ ₹126.73 पर है, हालांकि यह अब भी अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर ₹217 से नीचे है.

  3. सोना बीएलडब्ल्यू: शेयर 7.1% की बढ़त के साथ ₹457.5 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यह भी अपने उच्चतम स्तर से काफी नीचे है.

अमेरिकी और एशियाई कंपनियों के शेयरों में भी उछाल

इस खबर का असर सिर्फ भारतीय कंपनियों पर नहीं, बल्कि अमेरिकी और एशियाई ऑटो कंपनियों पर भी पड़ा. जनरल मोटर्स, फोर्ड और स्टेलांटिस (क्राइसलर की पेरेंट कंपनी) के शेयरों में 6% तक की बढ़त देखी गई. वहीं टोयोटा, किया और होंडा जैसी एशियाई कंपनियों के शेयरों में भी मंगलवार सुबह तेजी देखी गई.

फिलहाल अमेरिका में बिकने वाले वाहनों में से 30% से 60% मैक्सिको और कनाडा में बनाए जाते हैं. जनरल मोटर्स और टोयोटा द्वारा अमेरिका में बेचे जाने वाले 30% से 40% वाहन, और फॉक्सवैगन के 60% वाहन इन दोनों देशों में निर्मित होते हैं.

भारतीय कंपनियों पर मैक्सिकन कनेक्शन का असर

सम्वर्धन मदरसन की कुल आय में मैक्सिको की हिस्सेदारी लगभग 4% है, जबकि सोना बीएलडब्ल्यू के लिए यह आंकड़ा 2% के आसपास है. ट्रंप प्रशासन द्वारा घोषित 25% ऑटो इंपोर्ट टैरिफ अब भी लागू हैं, जिसके चलते टाटा मोटर्स की यूनिट जगुआर लैंड रोवर ने अप्रैल महीने के लिए अमेरिका को शिपमेंट रोक दी है.

calender
15 April 2025, 12:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag