ट्रंप ने लगाया बड़ा टैरिफ... यूरोप के सामान पर 50% टैक्स, भारत में बने iPhone पर भी खतरा!
डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप से आने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लगाने का बड़ा ऐलान किया है साथ ही भारत में बने iPhone पर भी भारी टैक्स लगने का खतरा मंडरा रहा है. जानिए क्यों ट्रंप की ये नई नीति ग्लोबल व्यापार को हिला सकती है और Apple की बड़ी योजना पर क्या असर पड़ सकता है!

Trump Big Move: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से वैश्विक व्यापार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि 1 जून 2025 से यूरोपीय संघ (EU) से आने वाले सभी सामानों पर 50% टैरिफ लगाया जाएगा जब तक कि वे अमेरिका में न बने हों. यह फैसला अमेरिका और यूरोप के बीच चल रहे व्यापार विवाद के बीच आया है.साथ ही भारत में बनने वाले iPhone पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि ट्रंप ने Apple को चेतावनी दी है कि अगर वह अपने फोन अमेरिका में नहीं बनाता है तो भारी टैरिफ देना पड़ेगा.
यूरोप पर टैरिफ क्यों?
ट्रंप ने बताया कि यूरोपीय यूनियन के साथ व्यापार निष्पक्ष नहीं है. अमेरिका को यूरोप से ज्यादा नुकसान होता है इसलिए उन्होंने टैरिफ लगाकर दबाव बनाने का फैसला किया है. यूरोप ने अमेरिका से आयात शुल्क खत्म करने की बात कही थी, लेकिन ट्रंप ने इसे स्वीकार नहीं किया. उनका कहना है कि अगर यूरोपीय कंपनियां अमेरिका में उत्पादन बढ़ाएंगी तभी टैरिफ में छूट दी जाएगी. ट्रंप का ये रुख साफ करता है कि सिर्फ बातचीत से कुछ नहीं होगा अब कार्रवाई जरूरी है.
भारत में बने iPhone पर खतरा
ट्रंप ने पहले भी साफ कहा था कि अगर Apple अमेरिका में ज्यादा उत्पादन नहीं करता है तो भारत या अन्य देशों में बने iPhone पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने Apple के CEO टिम कुक से कहा है कि अमेरिका में बिकने वाले फोन केवल वहीं बनाए जाने चाहिए. भारत में बने iPhone पर यह बड़ा असर पड़ सकता है, क्योंकि Apple भारत को अपनी मेन्युफैक्चरिंग हब बना रहा है.
Apple की भारत में बड़ी योजना
हालांकि, Apple की मेन्युफैक्चरिंग कंपनी Foxconn ने हाल ही में भारत के तमिलनाडु में 12,700 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है. Apple 2026 तक भारत में हर साल 60 मिलियन iPhone का उत्पादन करने का लक्ष्य रखता है. यह संकेत देता है कि भारत Apple की लंबी रणनीति का अहम हिस्सा है. चीन में iPhone बनाने की हिस्सेदारी कम हो रही है और Apple भारत व अन्य देशों पर ज्यादा ध्यान दे रहा है.
इस फैसले का वैश्विक असर
ट्रंप की टैरिफ नीति का असर सिर्फ यूरोप और भारत पर नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सप्लाई चेन पर पड़ सकता है. विशेषज्ञ कहते हैं कि इससे अमेरिका में उत्पाद महंगे हो सकते हैं और कंपनियों की योजना बदल सकती है. इससे वैश्विक व्यापार के नियम और रणनीतियों में भी बदलाव आ सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप की यह नई टैरिफ नीति वैश्विक व्यापार में हलचल मचा सकती है. यूरोप से भारी टैक्स और भारत में बने iPhone पर खतरा, ये संकेत हैं कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य जल्द ही बदलने वाला है. अब देखना होगा कि Apple और यूरोप की कंपनियां इस चुनौती का कैसे सामना करती हैं और अमेरिका की नई नीति का क्या असर पड़ता है.