score Card

ट्रंप टैरिफ और केंद्रीय बैंकों की ब्याज दरें...अगले हफ्ते तय करेगी बाजार की चाल, जानें क्या बोले एक्सपर्ट

अगले हफ्ते बाजार पर देश और दुनिया के एक्सपर्ट्स की नजर रहेगी. चीन अपने आर्थिक आंकड़े जारी करेगा. आगामी सप्ताह में फरवरी के लिए थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के आंकड़े जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़े भी जारी किए जाएंगे. घरेलू बाजार की गति वैश्विक व्यापार को लेकर लगातार बनी अनिश्चितताओं और अमेरिका में मंदी की चिंताओं से प्रभावित होती रहेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आने वाले कारोबारी वीक में बाजार पर सबकी नजर रहेगी. इक्विटी बाज़ारों पर अमेरिकी फेड के ब्याज दर संबंधी फैसले का असर रहेगा. एक्सपर्ट्स ने बताया कि निवेशक दुनिया भर में टैरिफ विवादों के अलावा वैश्विक रुझानों पर भी नजर रखेंगे. आगामी सप्ताह में फरवरी के लिए थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के आंकड़े जैसे प्रमुख आर्थिक आंकड़े भी जारी किए जाएंगे. इसके अलावा बाजार के खिलाड़ी बेंचमार्क सूचकांकों की चाल को समझने के लिए सप्ताह में विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे.

बाजार के बारे में विस्तार से बताते हुए जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार की गति वैश्विक व्यापार को लेकर लगातार बनी अनिश्चितताओं और अमेरिका में मंदी की चिंताओं से प्रभावित होती रहेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि हालिया सुधारों के बाद मूल्यांकन में नरमी, साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, डॉलर में नरमी और आने वाली तिमाहियों में घरेलू आय में सुधार की उम्मीद जैसे सहायक कारकों से अस्थिरता सीमित हो सकती है और मौजूदा व्यापार अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता में योगदान मिलने की उम्मीद है.

वैश्विक आर्थिक आंकड़े अपेक्षित

चीन इस सप्ताह अपने खुदरा बिक्री वृद्धि डेटा और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी जारी करने वाला है. नायर ने बताया कि इससे चीनी अर्थव्यवस्था के विकास के दृष्टिकोण की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी. निवेशकों द्वारा देखे जाने वाले अन्य आर्थिक आंकड़ों में अमेरिका से खुदरा बिक्री और उत्पादन के आंकड़े, साथ ही बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE) द्वारा ब्याज दर पर निर्णय शामिल हैं. 

पिछले सप्ताह बाजार

पिछले सप्ताह विश्लेषकों ने कहा था कि वैश्विक व्यापार तनाव में वृद्धि तथा अमेरिकी मंदी की आशंका ने बाजारों को प्रभावित किया तथा बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई. पिछले सप्ताह जहां बीएसई सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की गिरावट आई, वहीं एनएसई निफ्टी 50 में 150 अंकों से अधिक की गिरावट आई, जो अमेरिकी व्यापार नीतियों से संबंधित अस्थिरता के कारण हुआ.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि इस सप्ताह बाजार सीमित दायरे में रहने तथा कुछ उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है, जो वैश्विक रुझानों तथा अमेरिकी टैरिफ नीतियों में नवीनतम घटनाक्रमों से प्रेरित है.

calender
16 March 2025, 12:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag